आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हुआ, हैदराबाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर
अम्पायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा है।
हैदराबाद। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा है। इस प्रकार सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। देर रात अम्पायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया। मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। इसी के साथ हैदराबाद के 7 अंक हो गए हैं। अब यदि वह अपने आखिरी 3 मैच भी जीत लेती है तो उसके कुल अंक 13 ही हो सकेंगे जो प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए नाकाफी रहेंगे।
बारिश आने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए। हैदराबाद की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो सकी। एक समय दिल्ली टीम ने 62 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (अविजित 41 रन) और आशुतोष शर्मा (41 रन) ने सातवे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी बना स्कोर को 133 रनों तक पहुंचा दिया। आशुतोष ने 26 गेंदों प र 2 चौके और 3 छक्को की मदद से 41 रन बनाए। जबकि स्टब्स ने 36 गेंदों में 4 चौाको की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।

Comment List