फीफा क्लब वर्ल्ड कप : ड्रॉ खेलकर मियामी और पाल्मेरास प्री क्वार्टर फाइनल में, फीके पड़े मेसी, इंटर मियामी ने गंवाई 2-0 की बढ़त
राउंड ऑफ 16 में पहुंची 8 टीमें
फीफा क्लब वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए मुकाबले में इंटर मियामी ने शुरूआती बढ़त गंवा दी।
फ्लोरिडा। फीफा क्लब वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए मुकाबले में इंटर मियामी ने शुरूआती बढ़त गंवा दी और ब्राजील के पाल्मेरास क्लब ने उसे 2-2 के ड्रॉ पर रोक दिया। हालांकि, इस नतीजे के साथ दोनों टीमें प्री-क्वार्टर फाइनल (राउंड ऑफ 16) में पहुंच गई हैं। अब मेसी की इंटर मियामी का मुकाबला उनके पूर्व क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा। क्लब वर्ल्ड कप में अब तक 8 टीमों ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
इंटर मियामी का मुकाबला पीएसजी से :
राउंड ऑफ 16 में इंटर मियामी का सामना यूरोपीय चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा। ये वही क्लब है, जहां मेसी ने 2021 से 2023 तक दो सीजन बिताए। पाल्मेरास को एक ऑल-ब्राजीलियन भिड़ंत में बोटाफोगो से भिड़ना होगा।
अलेंदे और सुआरेज ने दिलाई बढ़त :
मैच में मियामी ने टाडेओ अलेंदे और लुइस सुआरेज के गोलों से पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन अंतिम 10 मिनटों में पाल्मेरास ने वापसी की और पॉलिन्हो व मॉरिसियो के गोल से स्कोर बराबर कर दिया। दोनों टीमें ग्रुप-ए में 5-5 अंकों के साथ शीर्ष दो स्थानों पर रहीं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण पाल्मेरास पहले स्थान पर रही। वहीं गु्रप की दो अन्य टीमें अल-अहली और पोर्तो नॉक आउट होड़ से बाहर हो गईं।
राउंड ऑफ 16 में पहुंची 8 टीमें :
फीफा क्लब वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए ग्रुप मुकाबलों के बाद 8 टीमों ने नॉकआउट राउंड (राउंड आॅफ 16) में जगह बना ली है। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले 28 जून से 1 जुलाई तक खेले जाएंगे। इसके बाद क्वार्टर फाइनल 4 और 5 जुलाई को, सेमीफाइनल 8 और 9 जुलाई को और फाइनल 13 जुलाई को ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी (अमेरिका) में होगा।
प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीमों में बायर्न म्यूनिख (जर्मनी), सीआर फ्लेमेंगो (ब्राजील), जुवेंटस (इटली), मैनचेस्टर सिटी (इंग्लैंड), बोटाफोगो (ब्राजील), पेरिस सेंट जर्मेन (फ्रांस), पाल्मेइरास (ब्राजील), इंटर मियामी (अमेरिका) शामिल हैं। अभी आठ टीमें और क्वालीफाई होंगी।

Comment List