मोहम्मद शमी का इंग्लैंड दौरे पर जाना हुआ मुश्किल, टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए जरूरी वर्कलोड अभी तक नहीं किया हासिल
घुटने की समस्या ने शमी को पूरी तरह से गेंदबाजी करने से नहीं रोका
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना मुश्किल लग रहा है।
नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना मुश्किल लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी आईपीएल में गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए जरूरी वर्कलोड अभी तक हासिल नहीं किया है। पिछले साल हुई टखने की सर्जरी से सफलतापूर्वक उबरने के बावजूद शमी को दाहिने घुटने में दर्द महसूस होने लगा था, जिसके लिए वह लगातार इलाज करवा रहे हैं। हालांकि, घुटने की समस्या ने उन्हें पूरी तरह से गेंदबाजी करने से नहीं रोका है, लेकिन इसने शमी की लंबी अवधि तक गेंदबाजी करने की योजना को बाधित किया है, जो टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी का एक जरूरी हिस्सा है।
राष्ट्रीय चयनकर्ता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस स्ट्राइक गेंदबाज को चुना जाए या नहीं। शमी इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल खेल रहे हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि चयनकतार्ओं ने इस मामले में कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया है या नहीं, लेकिन ऐसा लगता है कि वे सावधानी बरतते हुए उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं करेंगे, जब तक कि मेडिकल स्टाफ द्वारा कोई अनुकूल रिपोर्ट न दी जाए।

Comment List