बोहरा की बेहतरीन गेंदबाजी से नेपाल 138 रन से जीता

नेपाल ने बनाए 212 रन 

बोहरा की बेहतरीन गेंदबाजी से नेपाल 138 रन से जीता

नेपाल की ओर से अबिनाश बोहरा 3.4 ओवर में 11 रन देकर सार्वाधिक छह विकेट लिये। वहीं सोमपाल कामी, गुलशन झा, संदीप लामिछाने और कुशल भुर्तेल को एक-एक विकेट मिला।

हांगझोउ। नेपाल ने रविवार को एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट पुल ए मुकाबले में पहले शानदार बल्लेबाली और फिर अबिनाश बोहरा की 11 रन देकर छह विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी बदौलत प्रतिद्वंद्वी मालदीव को 138 रन से हरा दिया है।

नेपाल ने बनाए 212 रन 
आज सुबह नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित पॉडेल की 27 गेदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी, कुशल मल्ला के नाबाद 20 गेंदों मे 47 रन, ओपनर कुशल भुर्तेल 18 गेंदों में 35 रन तथा गुलशन झा 21 गेंदों में 35 की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नेपाल का पहला विकेट आसिफ शेख छह रन के रूप में गिरा। शेख का इस्माइल ने फरीद शियुस के हाथों कैच आउट कराया। उस समय टीम का स्कोर 20 रन था। कुशल भुर्तेल को मोहम्मद मियुवान ने पगबाध आउट कर दिया। बिनोद भंडारी 13 को नजवान इस्माइल ने इस्माइल अली कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद खेलने आये संदीप जोरा पांच रन को इस्माइल का शिकार बने। गुलशन झा के रूप में नेपाल का पांच विकेट गिरा और उसे थोलई मोहम्मद राया ने हुसैन सादिन के हाथों कैच करवाया। रोहित पॉडेल छठे और दीपेंद्र सिंह ऐरी के रूप में सातवां विकेट गिरा। ऐरी को  नजवान इस्माइल तथा पॉडेल को हसन रशीद/इस्माइल अली ने रन आउट किया।

नजवान ने लिए 3 विकेट 
मालदीव की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट नजवान इस्माइल ने लिए। वही नसीर नाइल इस्माइल, मोहम्मद मियुवान और थोलई मोहम्मद राया को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालदीव ने पहले ओवर में ही अजीम रफीग को शून्य पर सोमपाल कामी बोल्ड आउट कर दिया। 

फरीद शियुस 10 रन के रूप में दूसरा विकेट गिरा। शियुस को बोहरा ने भुर्तेल के हाथों कैच आउट किया। छठें ओवर की चौथी गेंद पर बोहरा ने नजवान इस्माइल को शून्य पर पगबाधा और इसके बाद थोलई मोहम्मद राया को भी शून्य पर बोहरा ने पगबाधा आउट किया। इस्माइल अली तीन रन को गुलशन झा ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद हसन रशीद को शून्य पर लमिचाने ने पगबाधा आउट किया। मुआवियाथ गनी ने टीम के लिए 34 गेंदों पर सर्वाधिक 36 रन बनाये उन्हें भुर्तेल ने बोल्ड आउट किया। रशीद रसम 12 रन बनाकर नाबाद रहे। रशीद रसम, मोहम्मद मियुवान को बोहरा ने बोल्ड और नसीर नाइल इस्माइल को पगबाध कर मालदीव की पारी को 19.4 ओवर में  74 रन पर समेट कर 138 रन से मुकाबला जीत लिया। 

बोहरा ने 11 रन पर झटके 6 विकेट
नेपाल की ओर से अबिनाश बोहरा 3.4 ओवर में 11 रन देकर सार्वाधिक छह विकेट लिये। वहीं सोमपाल कामी, गुलशन झा, संदीप लामिछाने और कुशल भुर्तेल को एक-एक विकेट मिला।

Post Comment

Comment List

Latest News

मकर संक्रान्ति के अवसर पर दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित काइट फेस्टिवल में लें बढ़-चढ़कर हिस्सा मकर संक्रान्ति के अवसर पर दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित काइट फेस्टिवल में लें बढ़-चढ़कर हिस्सा
मकर संक्रान्ति भारत के प्रमुख पर्वों में एक है। इस उपलक्ष्य में दैनिक नवज्योति ऑनलाइन काइट फेस्टीवल -2025 कर रहा...
हर गांव में बुनियादी सुविधाओं के लिए शुरू किया अभियान, सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता : मोदी
डोटासरा के बयान पर भाजपा का पलटवार, मदन प्रजापति ने कहा- कुशासन के जरिए कांग्रेस ने राजस्थान को गर्त में धकेलने का किया काम 
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में शक्तिशाली विस्फोट, 6 श्रमिकों की मौत
नामी कंपनियों के पॉलीपैक में अवैध डोडा पोस्त-गांजा ले जाते पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार
पाटली नदी को पुनर्जीवित करने के लिए खर्च होंगे 6 करोड़ रुपए, विभाग ने शुरू किया काम 
जयपुर : अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग शुरू, भूतिया घर की कहानी मजेदार ट्विस्ट के साथ होगी पेश