राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने खेला प्रैक्टिस मैच, बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक

जोफ्रा आर्चर की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में चेकअप कराया

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने खेला प्रैक्टिस मैच, बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक

पिछले एक सप्ताह से यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपनी तैयारियों को परखने के लिए सोमवार को एक प्रैक्टिस मैच खेला

जयपुर। पिछले एक सप्ताह से यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपनी तैयारियों को परखने के लिए सोमवार को एक प्रैक्टिस मैच खेला। आईपीएल के सीजन-18 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। रॉयल्स के खिलाड़ी संभवत: 20 मार्च को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।  एसएमएस स्टेडियम में देर रात तक चले प्रैक्टिस मैच में रॉयल्स के प्रमुख खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग आदि ने हिस्सा लिया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे। पैर में चोट की वजह से द्रविड़ ने व्हील चेयर पर ही टीम का प्रैक्टिस मैच देखा। रियान पराग की कप्तानी में टीम ब्ल्यू मैदान पर उतरी, वहीं टीम पिंक का नेतृत्व ध्रुव जुरेल ने किया। मैच में रॉयल्स के कैरेबियन बल्लेबाज हेत्मायर विकेट पर ज्यादा कुछ नहीं कर सके। वे तीन बार बल्लेबाजी के लिए आए। इसके अलावा टीम के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी बल्लेबाजी की।

बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक
रॉयल्स का प्रैक्टिस मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे। दर्शकों को अमर जवान ज्योति के मुख्य गेट से एंट्री दी गई। इसके बाद दर्शकों के लिए नॉर्थ पवेलियन में बैठने की व्यवस्था की गई थी। मैच के दौरान दर्शकों ने अपने चहेते खिलाड़ियों को चमकर चीयर किया। 

जोफ्रा आर्चर की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में चेकअप कराया
राजस्थान रॉयल्स के अंग्रेज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें जवाहर सर्किल स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि जोफ्रा आर्चर को हल्का बुखार, हाथ-पैर में दर्द और कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकीय परीक्षण में वायरल इन्फैक्शन बताया गया है। जोफ्रा को दवाइयां देकर होटल में आराम करने की सलाह दी गई है। बीमार होने के कारण जोफ्रा आज राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस मैच के दौरान मैदान पर नहीं पहुंच सके। 

Post Comment

Comment List

Latest News

स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता
निकाय चुनावों को लेकर सरकार की गठित मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को आयोजित होगी
अब फर्जी वोटरों की पहचान करना होगा आसान, चुनाव आयोग वोटर आईडी को आधार कार्ड करेगा लिंक
राज्यसभा में पेश की देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाल स्थिति की तस्वीर, विपक्ष का दावा- देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थिति पहले से खराब
एस बी आई के होम लोन ग्राहक के निधन के बाद पत्नी को दिया एक करोड़ का क्लेम चेक, मृतक का एसबीआई बैंक में था आवास ऋण खाता
2 दिन नहीं बनेंगे जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन सर्टिफिकेट, पहचान पोर्टल 20 व 21 मार्च को रहेगा बंद
भगवान ऋषभदेव जयंती पर विद्यालयों में होंगे विशेष आयोजन, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश 
पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार