आईपीएल में आज डबल हैडर, हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स
शुरुआती तीन मैचों के लिए रियान पराग को कप्तान नियुक्त किया गया
नए कप्तान रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल सीजन-18 में अपने अभियान का आगाज करेगी
जयपुर। नए कप्तान रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल सीजन-18 में अपने अभियान का आगाज करेगी। नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने की वजह से शुरुआती तीन मैचों के लिए रियान पराग को कप्तान नियुक्त किया गया है। हैदराबाद में आसमान में हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी। यह सतह अपने उच्च स्कोरिंग स्वभाव के लिए जानी जाती है, पिछले सीजन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों द्वारा 4 बार 200+ का स्कोर बनाया गया था। विकेट के शुरू में सपाट रहने की उम्मीद है, जिससे तेज गेंदबाजों को कम मदद मिलेगी। खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों की अहम भूमिका होने की संभावना है। टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने की संभावना है, क्योंकि पिच का इतिहास शुरुआत में बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है और बाद में पारी में स्पिनरों को टर्न मिलता है।
गेंदबाजी राजस्थान की चिन्ता
राजस्थान को अपने गेंदबाजी आक्रमण पर चिंता है और उम्मीद है कि उनका बल्लेबाजी लाइनअप इसकी भरपाई कर सकेगा। प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में पांच सौ से ज्यादा रन बने लेकिन विकेट सिर्फ पांच ही गिरे। महेश तीक्षणा और संदीप शर्मा सरीखे प्रमुख गेंदबाज भी खर्चीले साबित हुए। ऐसे में गेंदबाजी राजस्थान के लिए एक चुनौती बनी हुई है। अनुभवी जोफ्रा आर्चर संदीप शर्मा के साथ शुरुआती सफलताओं की तलाश में आक्रमण की अगुआई करेंगे। वानिंदु हसरंगा और महेश दीक्षाना स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि तुषार देशपांडे और पराग अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेंगे।
बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल्स ने जब अपना आखिरी प्रैक्टिस मैच खेला तब बल्लेबाजों ने अपने मजबूत इरादे जाहिर किए। रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने प्रैक्टिस मैच में तूफानी पारियां खेलीं। सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे यशस्वी जायसवाल को शीर्ष पर स्थिरता प्रदान करने की आवश्यकता होगी। रियान पराग, नितीश राणा और ध्रुव जुरेल की मौजूदगी वाला मध्य क्रम पारी को संभालने में महत्वपूर्ण होगा वहीं फिनिशर के तौर पर शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा और वैभव सूर्यवंशी की भूमिका अहम होगी।
Comment List