राजस्थान राज्य सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता : रणंजय भाटी जयपुर टीम के कप्तान, अक्षित उपकप्तान
ट्रायल में जिले के 102 खिलाड़ियों ने भाग लिया
राजस्थान राज्य सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 जून तक किया जाएगा।
जयपुर। अजमेर जिला फुटबॉल संघ की मेजबानी में राजस्थान राज्य सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 जून तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में जयपुर टीम का नेतृत्व रणंजय भाटी करेंगे, जबकि अक्षित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। जयपुर जिला फुटबाल संघ की संचालन समिति के सदस्य अब्दुल जब्बार, दिलीप सिंह चुंडावत, हितेश शर्मा और शेबी फिलिप्स ने जयपुर टीम की घोषणा की। अब्दुल जब्बार ने बताया कि टीम का चयन 15 जून को आयोजित ट्रायल और उसके बाद आयोजित दस दिवसीय कैंप के आधार पर किया गया। ट्रायल में जिले के 102 खिलाड़ियों ने भाग लिया। दस दिवसीय ट्रेनिंग कैंप पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हितेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
टीम - सम्यक राठी, रणंजय भाटी (कप्तान), अदम्य सोलंकी, अल मुहैमिन अली, काहन सिंह सोलंकी, रौनक पमनानी, प्रथम सिंह, चिराग लालवानी, समर प्रताप सिंह शेखावत, कबीर काका, किंशुक सक्सैना, अक्षित शर्मा (उप कप्तान), इस्मित रोकाहा, दर्श जैन, आयुष शर्मा, आयुष मीना, पार्थ रॉय, मोहम्मद फैज। टीम के कोच संजय लांबा और मैनेजर विकास यादव है।

Comment List