सत्यन पुरुष और श्रीजा महिला वर्ग में बने राष्ट्रीय चैंपियन  

सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप सम्पन्न

सत्यन पुरुष और श्रीजा महिला वर्ग में बने राष्ट्रीय चैंपियन  

सत्यन और श्रीजा को खिताब जीतने पर 2.75 लाख की पुरस्कार राशि से नवाजा गया। इसी बीच, पश्चिम बंगाल के जीत चंद्रा और अंकुर भट्टाचार्जी ने पुरुष युगल फाइनल में तेलंगाना के मोहम्मद अली और वंश सिंघल को सीधे गेम में 3-0 से हराकर ट्रॉफी जीती।

जम्मू। शीर्ष वरीयता प्राप्त सत्यन ज्ञानशेखरन और युवा पैडलर श्रीजा अकुला ने यूटीटी 84वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला एकल के खिताब जीत लिए हैं। हरमन देसाई को 4-0 से हराया : सत्यन ने जम्मू विश्वविद्यालय में सोमवार को खेले गये पुरुष एकल फाइनल में हरमीत देसाई को 4-0 (11-9, 11-7, 11-8, 11-5) से मात देकर अपना दूसरा खिताब जीता। अपना छठा फाइनल खेल रहे सत्यन ने इससे पहले 2021 में दिग्गज पैडलर अचंता शरत कमल को हराकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी। 

श्रीजा ने सुतीर्था को मात दी 
दूसरी ओर, श्रीजा खिताबी मुकाबले में सुतीर्था मुखर्जी को 4-2 (9-11, 14-12, 11-7, 13-11, 6-11, 12-10) से हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय चैंपियन बनीं। श्रीजा से पहले सिर्फ मौमा दास (2005 और 2006) ने अपने महिला एकल राष्ट्रीय खिताब का बचाव किया है।  सत्यन ने जीत के बाद कहा, मैं शुरू से ही हर चीज के लिये तैयार था, लेकिन अंतिम स्कोरलाइन मेरे लिए एक आश्चर्य की बात थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं हरमीत को इतनी आसानी से हराउंगा। पहले गेम में जब हरमीत ने 7-1 की बढ़त बना ली थी तब मेरे कोच एस. रमन ने मुझे बता दिया था कि मुझे आक्रामक रुख अपनाना है।

सत्यन और श्रीजा प्रत्येक को मिली 2.75 लाख रुपए की पुरस्कार राशि 
सत्यन और श्रीजा को खिताब जीतने पर 2.75 लाख की पुरस्कार राशि से नवाजा गया। इसी बीच, पश्चिम बंगाल के जीत चंद्रा और अंकुर भट्टाचार्जी ने पुरुष युगल फाइनल में तेलंगाना के मोहम्मद अली और वंश सिंघल को सीधे गेम में 3-0 से हराकर ट्रॉफी जीती। श्रीजा अकुला और दीया चितले ने महिला युगल फाइनल में स्वर्ण पदक के लिये महाराष्ट्र की स्वास्तिका घोष और श्रुति अमृते की जोड़ी को 3-1 से हराया।  मिश्रित युगल फाइनल में मानव ठक्कर और अंकुर भट्टाचार्जी ने अंकुर भट्टाचार्जी और मौमिता दत्ता को 3-0 से मात दी।  

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई