राजस्थान की रॉयल जीत के हीरो बने यशस्वी, किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हराया

मुम्बई बनी प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम

राजस्थान की रॉयल जीत के हीरो बने यशस्वी, किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हराया

68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए जयसवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मुम्बई। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार दोपहर के आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से शिकस्त दी। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने यह मैच दो गेंदें शेष रहते ही जीत लिया। जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक (56) और जितेश शर्मा (38) की आतिशी पारी की बदौलत पंजाब ने 189 रन बनाए। इसके जवाब में यशस्वी जयसवाल के 68 (41), जॉस बटलर के 30 (16) और शिमरन हेत्मायर के 31 (16) रनों की बदौलत राजस्थान ने 19.4 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की इस जीत के साथ मुंबई इंडियन्स आईपीएल प्लेआॅफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।  पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंदों पर 56 रन, भनुका राजपक्षे ने 18 गेंदों में 27 रन और लायम लिविंग्स्टोन ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए। जितेश शर्मा की 18 गेंदों पर 38 रनों की आतिशी पारी की बदौलत पंजाब ने पांच विकेट पर 189 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट हासिल हुआ। राजस्थान को जयसवाल और जॉस बटलर ने विस्फोटक शुरुआत दी।


 बटलर के आउट होने से पूर्व दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। राजस्थान ने अपनी पारी की रफ्तार किसी भी समय कम नहीं होने दी। जयसवाल ने 41 गेंदों पर 68 रन, बटलर ने 16 गेंदों पर 30 रन, सैमसन ने 12 गेंदों पर 23 रन और शिमरन हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत पडिकल 32 गेंदों में महज 31 रन ही बना पाए। राजस्थान को आखिरी दो ओवरों में 11 रन चाहिए थे जब अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में सिर्फ तीन रन देकर पडिकल का विकेट चटका दिया।

 आखिरी छह गेंदों में राजस्थान को आठ रन चाहिए थे, हालांकि राहुल चहर ने पहली बॉल वाइड फेंकी और पहली वैध बॉल पर हेटमायर ने छक्का जड़कर स्कोर बराबर कर लिए। ओवर की चौथी बॉल पर सिंगल लेकर हेटमायर ने राजस्थान को जीत के साथ दो बहूमूल्य अंक दिलाए।  68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए जयसवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

स्कोर बोर्ड:
पंजाब किंग्स पारी:    रन गेंद 4 6
बेयरस्टो पगबाधा चहल   56 40 8 1
धवन को. बटलर बो. अश्विन   12 16 2 0
राजपक्षे बो. चहल    27 18 2 2
मयंक को. बटलर बो. चहल    15 13 2 0
जितेश शर्मा अविजित   38 18 4 2
लिविंगस्टोन बो. कृष्णा    22 14 1 2
रिषि धवन अविजित    5 2 1 0
अतिरिक्त :     14
कुल : 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन।
विकेट पतन : 1-47 (धवन), 2-89 (राजपक्षे), 3-118 (मयंक अग्रवाल), 4-119 (बेयरस्टो), 5-169 (लियाम लिविंगस्टोन).
गेंदबाजी : ट्रेंट बोल्ट 4-1-36-0, प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-48-1, कुलदीप सेन 4-0-42-0, अश्विन 4-0-32-1, युजवेन्द्र चहल 4-0-28-3.
स्कोर बोर्ड:
राजस्थान रॉयल्स पारी:     रन गेंद 4 6
यशस्वी को. लिविंगस्टोन बो. सिंह    68 41 9 2
बटलर को. राजपक्षे बो. रबाडा   30 16 5 1
संजू को. शिखर बो. रिषि धवन   23 12 4 0
पडिकल को. मयंक बो. सिंह 31 32 3 0
हेत्मायर अविजित    31 16 3 2
रियान पराग अविजित    0 1 0 0
अतिरिक्त :     7
कुल : 19,4 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन।
विकेट पतन : 0-46 (जोस बटलर), 2-85 (संजू सैमसन), 3-141 (जायसवाल), 4-182 (पडिकल).

गेंदबाजी : संदीप शर्मा 4-0-41-0, कैगिसो रबाडा 4-0-50-1, अर्शदीप सिंह 4-0-29-2, रिषि धवन 3-0-25-1, राहुल चाहर 3.4-0-39-0, लिविंगस्टोन 1-0-6-0.
प्लेयर ऑफ द मैच : यशस्वी जायसवाल (राजस्थान)








Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान