सिडनी टेस्ट : ट्रेविस हेड, स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, स्मिथ ने जैक हॉब्स को छोड़ा पीछे 

मेजबान टीम ने पूरे दिन में 352 रन बनाए

सिडनी टेस्ट : ट्रेविस हेड, स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, स्मिथ ने जैक हॉब्स को छोड़ा पीछे 

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ट्रैविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 129) के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। टीम ने दिन में 352 रन बनाकर 7 विकेट पर 518 रन का स्कोर खड़ा किया और 134 रनों की बढ़त हासिल की। स्मिथ एशेज इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

सिडनी। ट्रैविस हेड (163) और स्टीवन स्मिथ (नाबाद 129) के शतकों ने सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक तीसरे दिन सिडनी टेस्ट पर नियंत्रण कर लिया। मेजबान टीम ने पूरे दिन में 352 रन बनाए, और खेल खत्म होने तक 134 रनों की बढ़त ले ली।

स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 518 रन था, जिससे इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच बचाने के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुलाबी दिन पर, इंग्लैंड ने अपना दूसरा रिव्यू जल्दी ही गंवा दिया, जब नाइटवॉचमैन माइकल नेसर के कैच-बिहाइंड की अपील में सिर्फ बल्ले का जमीन से टकराना दिखा। हेड, जो 91 रन पर बल्लेबाजी करने आए थे, ने एक शॉट बाउंड्री के पार मारकर अपना स्कोर 96 तक पहुंचाया, फिर जोश टंग को कवर्स के ऊपर से मारकर सीरीज का तीसरा और कुल मिलाकर टेस्ट में 12वां शतक पूरा किया। मैथ्यू पॉट्स, जो दूसरे दिन लय से बाहर दिख रहे थे, का हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी के साथ स्वागत किया, जब उन्होंने दिन की अपनी पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े। हालांकि, हेड को शॉर्ट गेंदें फेंकने की रणनीति लगभग तुरंत काम कर गई, लेकिन विल जैक्स ने ब्रायडन कार्स की गेंद पर डीप मिड-विकेट पर एक आसान कैच छोड़ दिया। नेसर आखिरकार कार्स की गेंद पर विकेटकीपर को कैच देकर आउट हो गए।
 हेड ने लगातार चौके लगाकर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ाना जारी रखा, जिसमें पॉट्स की गेंद पर एक शानदार पुल शॉट भी शामिल था। हेड ने स्लिप कॉर्डन के ऊपर से एक जोरदार शॉट मारकर 150 रन पूरे किए, जबकि स्मिथ धीरे-धीरे अपनी पारी में जम रहे थे।

स्मिथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने :

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को एक शानदार शतक लगाकर एशेज के इतिहास में अपना नाम और मजबूती से दर्ज कराया। वह इंग्लैंड के महान खिलाड़ी जैक हॉब्स को पीछे छोड़कर एशेज इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपना 37वां टेस्ट शतक बनाया, जब उन्होंने ट्रैविस हेड के शानदार 163 रनों की बदौलत मिली मजबूत नींव पर पारी को आगे बढ़ाया।

Read More सुरेश कलमाडी के निधन से खेल जगत में शोक की लहर, लम्बे समय तक भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में किया कार्य 

 

Read More एसबीआई लाइफ की पहल: उदयन एनजीओ की बच्चियों ने महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात

Post Comment

Comment List

Latest News

जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का सनातन परंपरा के संरक्षण योगदान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीराम कथा में हुए शामिल जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का सनातन परंपरा के संरक्षण योगदान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीराम कथा में हुए शामिल
भजनलाल शर्मा गुरुवार को  श्रीराम कथा में शामिल हुए। उन्होंने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के सानिध्य में सपरिवार मंत्रोच्चार के साथ...
अंकिता भंडारी हत्याकांड: ऑडियो प्रकरण पर सुरेश राठौर का पक्ष, साजिश में फंसाने का लगाया आरोप
मणिपुर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एम भोरोट का निधन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक
ऑस्ट्रेलियाई पीएम की बड़ी घोषणा, बॉन्डी बीच हमले की जांच के लिये न्यायिक आयोग का होगा गठन
सपा विधायक विजय सिंह गोंड का लंबी बीमारी के बाद निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक
चंबल नदी उफान पर: पालीघाट पर 22 सेमी बढ़ा जलस्तर, झरेल बालाजी पुलिया पर आधा फीट पानी, राहगीर जान जोखिम में डालकर कर रहे आवागमन।
मुख्यमंत्री कल से करेंगे बजट पूर्व संवाद की शुरुआत, चार दिन तक विभिन्न वर्गों से करेंगे चर्चा