बेनतीजा रहा पंजाब और कोलकाता का मैच, प्रभसिमरन-प्रियांश के तूफान के बाद बरसात ने धोया मुकाबला
प्रभसिमरन का बेहतरीन पारी का अंत वैभव अरोड़ा ने किया
लेकिन कोलकाता की पारी के दौरान आई बरसात के बाद मुकाबला बेनतीजा समाप्त करना पड़ा
कोलकाता। प्रभसिमरन सिंह (83) और प्रियांश आर्य (69) के बीच 120 रन की तूफानी शतकीय भागीदारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 44वें मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिये 202 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन कोलकाता की पारी के दौरान आई बरसात के बाद मुकाबला बेनतीजा समाप्त करना पड़ा। बरसात के कारण जब खेल रोका गया उस समय कोलकाता ने 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओवर में 7 रन बनाए थे।
इससे पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही ठहराते हुए प्रियांश और प्रभसिमरन ने विस्फोटक शुरुआत की और पहले 50 रन मात्र 4.3 ओवर में ठोक डाले। प्रभसिमरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक मात्र 27 गेंदो में पूरा किया वहीं प्रियांश भी पूरी लय में नजर आए। कोलकाता को 12वें ओवर में पहली सफलता प्रियांश के विकेट के तौर पर मिली। प्रियांश ने 35 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के जमाते हुए 69 रनों की पारी खेली। इसके बाद प्रभसिमरन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। प्रभसिमरन का बेहतरीन पारी का अंत वैभव अरोड़ा ने किया। प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के जमाए। ग्लेन मैक्सवेल 7 और मार्को यानसन 3 रन बनाकर जल्दी- जल्दी आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने फिर जॉश इंग्लिस के साथ स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। श्रेयस 16 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के सहित 25 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ इंग्लिस 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर अविजित लौटे।

Comment List