विवादों के चलते स्थगित हुई एडहॉक कमेटी की बैठक, दोबारा शुरू होने पर तय हुआ कॉल्विन शील्ड का कार्यक्रम
बीसीसीआई के नए नियमों के तहत होगा आयोजन
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी द्वारा बुलाई गई बैठक की शुरूआत विवादों के कारण हंगामेदार रही। हालांकि, बाद में बैठक दोबारा शुरू हुई और राज्य के घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरूआत के लिए कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता की घोषणा की गई।
बैठक में कमेटी के सभी छह सदस्य मौजूद थे, लेकिन पाली डीसीए के सचिव धर्मवीर सिंह की उपस्थिति पर कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि पाली डीसीए की मान्यता आरसीए की जनरल बॉडी द्वारा समाप्त की जा चुकी है, अत: धर्मवीर बैठक में भाग नहीं ले सकते। इस पर धर्मवीर सिंह ने विरोध जताया और कहा कि कन्वीनर के पास उन्हें बैठक से बाहर करने का अधिकार नहीं है। इस विवाद के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा और चार सदस्य धर्मवीर सिंह, धनंजय सिंह, हरीशचंद्र सिंह और रतन सिंह बैठक से चले गए।
दोबारा शुरू हुई बैठक में घोषित हुआ कॉल्विन शील्ड का कार्यक्रम बाद में कन्वीनर जयदीप बिहाणी, सदस्य विमल शर्मा, सीएजी सतीश गर्ग और प्लेयर प्रतिनिधि भारती वर्मा की मौजूदगी में बैठक पुन: शुरू हुई। इसमें तय किया गया कि घरेलू सत्र की शुरूआत 7 जून से राजस्थान सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता काल्विन शील्ड से की जाएगी। यह निर्णय पूर्व की बैठकों (30 जनवरी और 23 फरवरी) के अनुसार लिया गया।
बीसीसीआई के नए नियमों के तहत होगा आयोजन :
एडहॉक कमेटी ने जिला क्रिकेट संघों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि प्रतियोगिता बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार एलीट और प्लेट ग्रुप फॉर्मेट में होगी। प्रत्येक जिला अधिकतम 20 नए खिलाड़ियों के दस्तावेज सत्यापन कर 3 जून तक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकता है। गेस्ट प्लेयर्स के लिए एनओसी लेने की अंतिम तिथि भी 3 जून निर्धारित की गई है। एक टीम में 16 खिलाड़ी और 1 कोच की अनुमति होगी।

Comment List