पहली बार एसेक्स टीम के साथ किया करार, काउंटी में खेलेगा टोंक का खलील

खलील यॉर्कशायर में दल के साथ जुड़ेंगे 

पहली बार एसेक्स टीम के साथ किया करार, काउंटी में खेलेगा टोंक का खलील

राजस्थान के खलील अहमद अब शेष काउंटी चैंपियनशिप और पूरे वनडे कप सीजन में एसेक्स के लिए खेलेंगे।

नई दिल्ली। राजस्थान के टोंक जिले का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज खलील अहमद अब शेष काउंटी चैंपियनशिप और पूरे वनडे कप सीजन में एसेक्स के लिए खेलेगा। खलील अहमद ने एसेक्स के साथ करार किया है। खलील पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। सितंबर तक दो महीने की अवधि के दौरान खलील संभवत: छह प्रथम श्रेणी और आठ लिस्ट ए मुकाबले खेलेंगे। अगर एसेक्स फाइनल तक पहुंचती है तो लिस्ट ए मुकाबलों की संख्या 10 भी हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खलील यॉर्कशायर में दल के साथ जुड़ेंगे और यॉर्कशायर के खिलाफ शुरू होने वाले मुकाबले के लिए वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। खलील ने कहा कि मैंने क्लब के समृद्ध इतिहास के बारे में काफी कुछ सुना है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं और अपने खेल के जरिए प्रभाव छोड़ने की पूरी कोशिश करूंगा। खलील ने कहा कि मैं चेम्सफोर्ड में खेलने, वफादार एसेक्स सदस्यों और प्रशंसकों से मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं, मैं उनके लिए कुछ ऐसा प्रदर्शन करना चाहता हूं जिस पर वे गर्व कर सकें।

एसेक्स के क्रिकेट निदेशक क्रिस सिल्वरवुड से कहा कि हम इंडिया ए के लिए उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और हमें विश्वास है कि वह पहले से मजबूत हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती प्रदान करेंगे। खलील ने भारत के लिए खेले 11 वनडे में 31 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 20 प्रथम श्रेणी मैच में 27.67 की औसत से 56 विकेट चटकाए हैं। वह जून में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए दल का भी हिस्सा थे। खलील के अलावा इशान किशन (नॉटिंघमशायर), तिलक वर्मा (हैम्पशायर), ऋतुराज गायकवाड़ (यॉर्कशायर), युजवेंद्र चहल (नॉर्थैम्पटनशायर) ने काउंटी करार किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा