17वीं अंडर-19 राज्य स्तरीय नंद सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग, सिग्नेचर एकेडमी की जीत में विशाल और गगनदीप के शतक
विशाल सिंघानिया मैन ऑफ द मैच रहा
सिग्नेचर एकेडमी ने 17वीं अंडर-19 राज्य स्तरीय नंद सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग में संस्कार एकेडमी को 3 विकेट से हराया।
जयपुर। विशाल सिंघानिया (102) और गगनदीप (100) के शतकों की बदौलत सिग्नेचर एकेडमी ने 17वीं अंडर-19 राज्य स्तरीय नंद सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग में संस्कार एकेडमी को 3 विकेट से हराया।
संस्कार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यमन शर्मा (नाबाद 145 रन) और देवांग जैन (160 रन) के शानदार शतकों की मदद से 45 ओवर में 2 विकेट पर 354 रन बनाए। जवाब में सिग्नेचर ने विशाल और गगनदीप के शतकों और शोएब खान के नाबाद 65 रनों की मदद से 42 ओवर में 7 विकेट पर 357 रन बना जीत दर्ज की। संस्कार के लिए आर्यमन, आरव व देवांग ने 2-2 विकेट हासिल किए। विशाल सिंघानिया मैन ऑफ द मैच रहा।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List