विमेंस प्रीमियर लीग : दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को छह विकेट से हराया
शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्के जमाते हुए 44 रन बनाए
जेस जॉनासन की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 29 गेंद शेष रहते छह विकेट से पराजित कर दिया।
बेंगलुरु। जेस जॉनासन (नाबाद 61) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 29 गेंद शेष रहते छह विकेट से पराजित कर दिया। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। गुजरात की ओर से भारती फूलमाली ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों सहित 40 रनों की पारी खेली, वहीं डिएंड्रा डॉटिन ने 26, तनुजा कंवर ने 16 और बेथ मूनी ने 10 रन बनाए।
अन्य बल्लेबाज दहाई की संख्या तक भी नहीं पहुंच सकीं। दिल्ली की ओर से शिखा पांडे, मरीजान काप और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी में दिल्ली ने जेस जॉनासन की 61 रनों की शानदार पारी की बदौलत 15.1 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बना जीत हासिल कर ली। जॉनासन ने 32 गेंदों पर खेली अपनी आतिशी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्के जमाते हुए 44 रन बनाए।
Comment List