रणजी ट्रॉफी फाइनल : आदित्य सरवटे ने संभाली केरल की लड़खड़ाती पारी
गेंदबाजों ने विदर्भ को 379 रनों पर रोका
केरल ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन एक बार फिर से मैच में वापसी करते हुए विदर्भ को पहली पारी में 379 के स्कोर पर रोक दिया।
नागपुर। एमडी निधीष और ईडन ऐपल टॉम (तीन-तीन विकेट) और एनपी बासिल (दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत केरल ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन एक बार फिर से मैच में वापसी करते हुए विदर्भ को पहली पारी में 379 के स्कोर पर रोक दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक केरल ने आदित्य सरवटे (नाबाद 66) की मदद से अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 131 रन बना लिए थे। आदित्य के साथ कप्तान सचिव बेबी 7 रन बना क्रीज पर मौजूद थे। विदर्भ की ओर से दर्शन नलकंडे ने दो और यश ठाकुर ने एक विकेट लिया।
आदित्य व इमरान ने जोडे 93 रन :
केरल की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 14 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिए। रोहन कुन्नुमल शून्य और अक्षय चंद्रन 14 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को दर्शन नलकंडे ने बोल्ड आउट किया। ऐसे संकट के समय में आदित्य सरवटे और अहमद इमरान ने केरल की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। 32वें ओवर में यश ठाकुर ने अहमद इमरान (37) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
मालेवार ने बनाए 158 रन :
विदर्भ ने कल के चार विकेट पर 254 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में 290 के स्कोर पर एनपी बासिल ने कल के शतकवीर दानिश मालेवार को बोल्ड कर केरल को बड़ी सफलता दिलाई। दानिश मालेवार ने 285 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 158 रनों की पारी खेली। विदर्भ के स्कोर में पांच और रन जुड़ने के बाद ही बासिल ने यश ठाकुर (25) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया।
379 पर सिमटी विदर्भ पारी :
बल्लेबाजी करने आये कप्तान अक्षय वड़कर भी पिच पर अधिक देर तक नहीं टिक सके। ईडन ऐपल टॉम ने पहले यश राठौड़ (तीन) को आउट किया। अक्षय कारनेवार 12 और नचिकेत भूटे 32 रन बनाकर आउट हुए। अक्षय वड़कर (23) को ईडन ऐपल टॉम ने आउट किया। केरल के गेंदबाजी आक्रमण के आगे विदर्भ की टीम ने आज 125 रन और जोड़कर अपने छह विकेट गवां दिए। विदर्भ ने 123.1 ओवर में 379 का स्कोर बनाया। केरल की ओर से एम डी निधीष और ईडन ऐपल टॉम ने तीन-तीन और एनपी बासिल ने दो विकेट विकेट लिये। जलज सक्सेना ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
Comment List