डब्ल्यूपीएल : आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया, कप्तान मंधाना का धुआंधार अर्द्धशतक
अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की
आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही 2 विकेट पर 146 रन बना आसान जीत दर्ज की।
वडोदरा। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान स्मृति मंधाना (81) की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा डब्ल्यूपीएल में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) ने उद्घाटन मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 6 विकेट से हराया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 141 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही 2 विकेट पर 146 रन बना आसान जीत दर्ज की।
बनाई शतकीय साझेदारी :
142 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी आरसीबी को कप्तान स्मृति मंधाना और दानी व्याट हॉज की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी। उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 50 रन 5.1 ओवर में और 100 रन 10 ओवर में पूरे कर आरसीबी को मजबूत शुरुआत दी। दिल्ली को पहली सफलता अरुंधति रेड्डी ने दिलाई जब उसने हॉज को जेमिमाह के हाथों लपकवाया। उसने 33 गेंदों पर 7 चौको की मदद से 42 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी निभाई।
27 गेंदों में बनाई फिफ्टी :
स्मृति मंधाना 81 रन बना पांडे का शिकार बनी। मंधाना ने मात्र 47 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्को की मदद से 81 रन बनाए। उसने अपने 50 रन 27 गेंदों में पूरे किए। इसके बाद एलीप पेरी (अवि.7) व रिचा घोष (अवि.11) ने आरसीबी को 17 वें ओवर में ही जीत दिला दी।
Comment List