इस बार नहीं, तो जल्द बनेंगे आई लीग चैंपियन : कोच वाल्टर
आरयूएफसी के खिलाड़ियों ने की खेल परिषद अध्यक्ष से मुलाकात
राजस्थान यूनाइटेड एफसी का प्लेयर सलेक्शन शानदार रहा है और खिलाड़ियों के बीच तालमेल भी बेहतरीन है।
जयपुर। राजस्थान यूनाइटेड एफसी का प्लेयर सलेक्शन शानदार रहा है और खिलाड़ियों के बीच तालमेल भी बेहतरीन है। मौजूदा आई लीग सीजन में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर इस बार नहीं तो अगले एक-दो साल में जरूर चैंपियन बनेंगे। यह कहना है राजस्थान यूनाइटेड के चीफ कोच वाल्टर कैप्रिले का। उरुग्वे, स्पेन और अमेरिकी क्लबों में प्रोफेशनल कोचिंग का अनुभव रखने वाले वाल्टर को इसी साल राजस्थान यूनाइटेड का चीफ कोच नियुक्त किया गया था।
नीरज कुमार पवन से मुलाकात :
आरयू एफसी के खिलाड़ियों ने श्रीनिधि डेक्कन हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज कुमार पवन से मुलाकात की। इस दौरान टीम के चेयरमैन केके टाक, टीम डायरेक्टर और राज्य संघ विमेंस विंग की चेयरपर्सन रोशनी टाक, मेंटर कौशिक मौलिक और साई की क्षेत्रीय निदेशक प्रज्ञा सैनी भी मौजूद थीं।
जेरार्ड अर्टिगास पूरे सीजन से बाहर :
मीडिया से बातचीत में कोच वाल्टर कैप्रिले ने जेरार्ड अर्टिगास की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि उनके घुटने में चोट है और उन्हें फिट होने में कम से कम चार माह लगेंगे। अर्थात वह इस सीजन के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि टीम ने उरुग्वे के फॉरवर्ड मैकोल गैब्रियल कैबरेरा को साइन किया है, कैबरेरा ने पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ गोल दागकर अपनी उपयोगिता साबित भी की है।
बेटा भी खेल रहा है आई लीग :
दिलचस्प बात यह है कि कोच वाल्टर कैप्रिले का बेटा मार्टियो भी इस बार राजस्थान यूनाइटेड की ओर से आई लीग में खेल रहा है। यह उसका पहला आई लीग सीजन है और उसने कुछ मैच भी खेले हैं। वाल्टर ने बताया कि मार्टियो उनके साथ भारत में रह रहा है, जबकि उनकी पत्नी और बेटी स्पेन में हैं। उनकी बेटी वहां पढ़ाई कर रही है।
टीम प्रबंधन का मजबूत सपोर्ट :
वाल्टर कैप्रिले ने राजस्थान यूनाइटेड के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करता है। वे लगातार खिलाड़ियों के संपर्क में रहते हैं और उनकी जरूरतों का ध्यान रखते हैं। कोच ने कहा कि राजस्थान यूनाइटेड ने बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया है और मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए हम जल्द ही चैंपियन बनेंगे।
ग्राउंड पर फ्लडलाइट जरूरी :
राजस्थान यूनाइटेड एफसी के चेयरमैन केके टाक ने कहा कि विद्याधर नगर स्टेडियम का फुटबॉल ग्राउंड अच्छा बना है, लेकिन वहां फ्लडलाइट की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी से मौसम गर्म हो गया है, और दोपहर 3 बजे के मैचों में तेज धूप की वजह से दर्शकों को काफी परेशानी होती है। अगर ग्राउंड में फ्लडलाइट लग जाए तो शाम को मैच कराए जा सकते हैं, जिससे दर्शकों को भी सहूलियत होगी।

Comment List