डब्ल्यूपीएल : आरसीबी ने किया जीत के साथ आगाज, नादिन डी क्लार्क की नाबाद फिफ्टी से मुंबई को 3 विकेट से हराया 

दूसरे मैच में यूपी का सामना होगा गुजरात से 

डब्ल्यूपीएल : आरसीबी ने किया जीत के साथ आगाज, नादिन डी क्लार्क की नाबाद फिफ्टी से मुंबई को 3 विकेट से हराया 

नवी मुंबई में डब्ल्यूपीएल 2026 के उद्घाटन मैच में नादिन डी क्लार्क के ऑलराउंड प्रदर्शन से आरसीबी ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया। मुंबई ने 154 रन बनाए, जवाब में आरसीबी ने 157 रन बनाकर जीत दर्ज की। डी क्लार्क ने नाबाद 63 रन और 4 विकेट लिए।

नवी मुंबई। नादिन डी क्लार्क (नाबाद 63 रन, 26  पर 4 विकेट) के ऑलराउण्ड प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन के उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।

आरसीबी ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए और आरसीबी के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में आरसीबी ने भी  20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बना जीत दर्ज की।

155  रनों का लक्ष्य लेकर उतरी आरसीबी के लिए ओपनर हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना ने 40 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर आरसीबी का स्कोर 17 ओवर में 7 विकेट  पर 121 रन कर दिया। इसके बाद नादिन डी क्लार्क और अरुंधति रेड्डी (अवि. 20) ने आठवें विकेट के लिए 3 ओवर में 36 रन की नाबाद साझेदारी की मदद से 7 विकेट पर 157 रन बना जीत दर्ज की। नादिन डी क्लार्क 44 गेंदों पर 7 चौको और दो छक्कों की मदद से 63 रन बना नाबाद रही। इससे पूर्व मुंबई की शुरूआत धीमी हुई। अमेलिया केर और जी कमालिनी के बीच पहले विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी हुई। अमेलिया पारी के पांचवें ओवर में लॉरेन बेल का शिकार बन गईं और सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आई नेट शीवर ब्रंट भी सिर्फ चार रन ही बना सकी। जी कमालिनी को श्रेयंका पाटिल ने बोल्ड किया। वह 32 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 20 रन ही बना सकीं। 67 पर चार विकेट गंवा चुकी मुंबई को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। निकोला कैरी और सजीवन सजना ने पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। कैरी 40 और सजना 45 रन बनाने में कामयाब हुईं। अमनजोत कौर और पूनम खेमनार नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए नादिन डी क्लार्क ने चार और लॉरेन बेल तथा श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

दूसरे मैच में यूपी का सामना होगा गुजरात से :

Read More एशेज सीरीज : रूट का 41वां टेस्ट शतक, इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 384 रन 

महिला प्रीमियर लीग  2026 में शनिवार को पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। दोपहर साढ़े तीन बजे से यूपी वॉरियर्स का सामना गुजरात जाएंट्स से होगा। दोनों ही टीमें सत्र की शुरूआत जीत से करना चाहेंगी और अपने पहले खिताब की तलाश में अभियान की शुरूआत करेंगी। यूपी वॉरियर्स नई कप्तान मेग लैनिंग पर बहुत अधिक निर्भर रहेगी क्योंकि उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीन फाइनल में पहुंची थी। टीम पिछले तीन सत्र में तीसरे, चौथे और फिर तालिका में निचले स्थान पर रही थी और उसकी निगाहें इस लगातार गिरावट को रोकने की है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के आने से टीम में स्पष्टता आने की उम्मीद है।

Read More ओएन दीक्षित बैडमिंटन : पद्मजा ने जीते 7 खिताब, तेजेश्वर, निखिल अद्विता बने तीन-तीन स्पर्धाओं में चैम्पियन

 

Read More 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप : राजस्थान की महिला टीम सेमीफाइनल में, पुरुष टीम सर्विसेज से हार बाहर हुई

 


 

Tags: rcb  WPL

Post Comment

Comment List

Latest News

निकोलस मादुरो ने अमेरिकी हिरासत से बेटे को भेजा संदेश,'योद्धा हूं, मजबूत बना हुआ हूं' निकोलस मादुरो ने अमेरिकी हिरासत से बेटे को भेजा संदेश,'योद्धा हूं, मजबूत बना हुआ हूं'
मादुरो ग्वेरा ने कहा, अमेरिकी हिरासत में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो स्वस्थ और मजबूत हैं। वेनेजुएला सरकार ने उनकी सुरक्षित वापसी...
पीएसएलवी-सी62/ईओएस-एन1 मिशन की उल्टी गिनती शुरू, सोमवार सुबह 10:17 बजे पर होगा लॉन्च
मार्केट कैप: सप्ताह के पहले दिन इन 10 शेयरों में दिखेगा बड़ा एक्शन, सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,63,412 करोड़ रुपये घटा
इस्लामाबाद में भीषण हादसा, गैस सिलेंडर फटने से अब तक 8 लोगों की मौत, अन्य 11 घायल
टूटते रिश्ते बिखरते परिवार कारण और उसका निवारण 
दिनेश प्रताप का विपक्ष पर हमला, बोलें-मनरेगा का नाम बदलने को लेकर जनता को कर रहे हैं गुमराह 
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आप पार्टी ने किया प्रदर्शन