2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक बनेगा अब तक का सबसे बड़ा आयोजन, क्रिकेट की वापसी और महिला खिलाड़ियों की रिकॉर्ड भागीदारी बनेगी आकर्षण

49 स्थानों पर 51 स्पर्धाओं में 11,200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक बनेगा अब तक का सबसे बड़ा आयोजन, क्रिकेट की वापसी और महिला खिलाड़ियों की रिकॉर्ड भागीदारी बनेगी आकर्षण

ओलंपिक आयोजकों ने 2028 लॉस एंजेलिस खेलों का कार्यक्रम जारी किया, जो 14 से 30 जुलाई तक होंगे। 49 स्थानों पर 51 स्पर्धाओं में 11,200 खिलाड़ी भाग लेंगे। खेलों में पहली बार लैंगिक समानता पर जोर रहेगा। साथ ही, 124 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होगी, जिसमें पुरुषों व महिलाओं की छह-छह टीमें खेलेंगी।

लॉस एंजिल्स। ओलंपिक आयोजकों ने बुधवार को 2028 लॉस एंजेलिस खेलों का पूरा कार्यक्रम जारी किया। 14 से 30 जुलाई तक चलने वाले यह खेल अब तक के सबसे बड़े होंगे, जिनमें 49 स्थानों पर 51 स्पर्धाओं में 11,200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उद्घाटन दिवस पर पहली बार महिलाओं की 100 मीटर दौड़ को शामिल किया गया है।

इस बार खेलों में लैंगिक समानता को प्राथमिकता दी गई है। कुल प्रतिभागियों में 50.5 प्रतिशत महिला खिलाड़ी होंगी, जबकि सभी टीम खेलों में पुरुषों के बराबर या उनसे अधिक महिला टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन दिवस पर सबसे अधिक महिला फाइनल स्पर्धाएं होंगी, जिनकी शुरुआत महिला ट्रायथलॉन से और समापन 100 मीटर दौड़ से होगा।

आयोजकों ने पारंपरिक कार्यक्रम में बदलाव करते हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं पूरे खेल अवधि में फैलाने का निर्णय लिया है। मौसम को देखते हुए कई मुकाबलों का समय बदला गया है, जिनमें सैंटा एनीटा की घुड़सवारी स्पर्धाएं शाम के सत्र में होंगी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तय किया है कि लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी होगी। पुरुषों और महिलाओं, दोनों वर्गों में छह-छह टीमें भाग लेंगी। यह क्रिकेट का पेरिस ओलंपिक 1900 के बाद पहला ओलंपिक होगा। टीमों का चयन अब केवल ICC T20I रैंकिंग से नहीं होगा; प्रत्येक क्षेत्र की शीर्ष टीम सीधे खेलेगी, जबकि छठी टीम एक ग्लोबल क्वालिफायर के माध्यम से चुनी जाएगी।

Read More सुप्रीम कोर्ट का आदेश : डिजिटल अरेस्ट से जुड़े मामलों की जांच करेगी CBI, एक नाम पर कई SIM पर रोक की तैयारी

 

Read More श्रीलंका में तबाही के बाद भारत की तरफ बढ़ा दितवा तूफान : सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार, हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित

Post Comment

Comment List

Latest News

कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर के कालवाड़ रोड पर पानी की लाइन डालते समय JCB से खुदाई के दौरान CNG पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई,...
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश
इजरायल से भारत को 40 हजार लाइट मशीन गनों की आपूर्ति शीघ्र 
डीके शिवकुमार दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए समन पर हैरान, ईओडब्ल्यू कार्रवाई पर उठाए सवाल
‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन’ पर इंटरनेशनल वर्कशॉप : विशेषज्ञों ने लिया भाग, एआई आधारित कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल