अमेरिका में फायरिंग में 4 लोगों की मौत : गोलीबारी करने वाला संदिग्ध हथियारबंद, लोगों को इलाके से दूर रहने के निर्देश
अधिकारियों ने संदिग्ध की एक तस्वीर पोस्ट की
अमेरिका में मोंटाना राज्य के एनाकोंडा में एक बार में हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई।
लॉस एंजिल्स। अमेरिका में मोंटाना राज्य के एनाकोंडा में एक बार में हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी दक्षिण-पश्चिमी मोंटाना के एनाकोंडा शहर के द आउल बार में हुई।
एनाकोंडा-डियर लॉज काउंटी कानून प्रवर्तन केंद्र द्वारा एक पोस्ट के अनुसार संदिग्ध की पहचान माइकल पॉल ब्राउन के रूप में हुई है। पोस्ट में कहा गया कि गोलीबारी करने वाला संदिग्ध हथियारबंद और खतरनाक हो सकता है। अधिकारियों ने संदिग्ध की एक तस्वीर पोस्ट की और लोगों को स्टंपटाउन क्षेत्र और आसपास के इलाकों से दूर रहने के निर्देश दिए है।
मोंटाना हाईवे पेट्रोल ने एक पोस्ट में यह भी कहा कि स्टंपटाउन रोड और एंडरसन रैंच लूप रोड के पास एनाकोंडा के पश्चिम में भारी संख्या में कानून प्रवर्तन बल मौजूद हैं। एजेंसी ने आगे कहा कि अधिकारी एक संदिग्ध की तलाश कर रहे है, जिसके हथियारबंद होने की आशंका है। उस इलाके से दूर रहें।

Comment List