69th National Film Awards: सरदार ऊधम ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब, अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन ने जीता

69th National Film Awards: सरदार ऊधम ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब, अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन ने जीता। उन्हें फिल्म पुष्पा में उनके अभिनय के लिए ये अवॉर्ड मिला। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड गंगूबाई काठियावाडी के लिए आलिया भट्ट और फिल्म मिमी के लिए कृति सेनन ने एक साथ शेयर किया।

नई दिल्ली। 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (69th National Film Awards) की घोषणा कर दी गई है। इस बार फिल्म सरदार ऊधम को बेस्ट हिंदी फिल्म के खिताब से नवाज़ा गया। इसके अलावा छेल्लो शो ने बेस्ट गुजराती फिल्म, 777 चार्ली ने बेस्ट कन्नड़ फिल्म, समांतर ने बेस्ट मैथिली फिल्म और होम ने बेस्ट मलयालम फिल्म का अवॉर्ड जीता।

अल्लू अर्जुन की बल्ले-बल्ले
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन ने जीता। उन्हें फिल्म पुष्पा में उनके अभिनय के लिए ये अवॉर्ड मिला। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड गंगूबाई काठियावाडी के लिए आलिया भट्ट और फिल्म मिमी के लिए कृति सेनन ने एक साथ शेयर किया।

संजय लीला भंसाली ने फिल्म गंगूबाई काठियावाडी के लिए बेस्ट एडिटर का अवॉर्ड जीता। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म पुष्पा के लिए देवी श्री प्रसाद ने जीता। फिल्म RRR के हिस्से में कई अवॉर्ड आए। फिल्म को बेस्ट एक्शन डायरेक्शन, स्पेशल इफेक्ट्स और बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड की घोषणा से पहले जूरी मेंबर्स ने विजेताओं के नाम की लिस्ट केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपी थी।

इनके बीच थी खिताब की टक्कर
इस बार आलिया भट्ट और कंगना रनौत के बीच बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड की टक्कर बताई जा रही थी। बेस्ट एक्टर के खिताब की जंग में सूर्या, टोविनो थॉमस, अल्लू अर्जुन, राम चरण, रणवीर सिंह और विक्की कौशल का नाम चर्चा में था। बता दें कि कंगना रनौत फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और मणिकर्णिका के लिेए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकी है। 

ये थे पिछले साल के विजेता
साल 2022 में बेस्ट एक्टर का खिताब सूर्या और अजय देवगन ने शेयर किया था। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म सोरारई पोटरू की एक्ट्रेस अपर्णा बलमुरली ने जीता था। इसी फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। 

साल 1954 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड की स्थापना हुई थी। यह सिनेमा के क्षेत्र में देश का सर्वोच्च पुरस्कार है। इसे तीन कैटेगरी फीचर, नॉन-फीचर और बेस्ट राइटिंग के लिए दिया जाता है। जीतने वालों के नाम का फैसला जूरी करती है। पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड बेस्ट एक्टर के लिए उत्तम कुमार और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नरगिस दत्त को मिला था।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश