एआई की रेस में मस्क का बड़ा दांव लॉन्च किया नया चैटबॉट ग्रोक 4, मस्क बोले- अब तक के सबसे बुद्धिमान मॉडल्स में से एक
ग्रोक 4 के बारे में इलोन ने क्या कहा?
इलोन मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई ने अपना नया एआई चैटबॉट लॉन्च किया है, जिसका नाम ग्रोक 4 है
नई दिल्ली। इलोन मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई ने अपना नया एआई चैटबॉट लॉन्च किया है, जिसका नाम ग्रोक 4 है। यह मॉडल ग्रोक 3 का अगला एडवांस वर्जन है। इसे पहले के मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ दिन पहले ही ग्रोक के कुछ आपत्तिजनक पोस्ट हटाए गए थे। ग्रोक 4 को एक्स पर एक लाइवस्ट्रीम के दौरान लॉन्च किया गया, जिसमें मस्क और एक्सएआई टीम के सदस्य मौजूद थे। मस्क ने चैटबॉट के बारे में कहा कि यह अब तक के सबसे बुद्धिमान मॉडल्स में से एक है।
मस्क ने किए बड़े दावे
लॉन्च के दौरान मस्क ने चैटबॉट की भविष्य की क्षमताओं के बारे में भी बड़े दावे किए। उन्होंने कहा कि ग्रोक इस साल के अंत तक नई टेक्नोलॉजी खोज सकता है और दो साल के अंदर नई फिजिक्स भी खोज सकता है। उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि इसे समझने दो।
ऐसे मिलेगा ग्रोक 4
ग्रोक 4 एक्स पर एक नई प्रीमियम पेशकश के तहत उपलब्ध होगा। इसे प्रो सब्सक्रिप्शन के तहत खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत $300 प्रति माह होगी। इससे यूजर्स को इसके एडवांस फीचर्स का भी एक्सेस मिलेगा। ग्रोक 4 उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो एक ऐसा चैटबॉट चाहते हैं, जो सिर्फ बुनियादी सवालों के जवाब न दे बल्कि मुश्किल टॉपिक्स और आइडियाज के बारे में बता सके।
एक्स पर क्या लिखा: मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमें लिखा था कि आप अपनी पूरी सोर्स कोड फाइल को ग्रोक डॉट कॉम पर क्वेरी एंट्री बॉक्स में कट और पेस्ट कर सकते हैं और ग्रोक 4 इसे आपके लिए ठीक कर देगा! एक्सएआई में हर कोई यही करता है। कर्सर से बेहतर काम करता है।
ग्रोक 4 के बारे में इलोन ने क्या कहा?
लाइवस्ट्रीम के दौरान बोलते हुए इलोन मस्क ने कहा कि ग्रोक 4 हर चीज में पोस्टग्रेजुएट, पीएचडी लेवल का है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पीएचडी से भी बेहतर है और कोई अपवाद नहीं है। उन्होंने माना है कि भले ही एआई से कभी-कभी कुछ कॉमन सेंस की बातों में चूक हो सकती है, लेकिन अकादमिक विषयों की इसकी समझ बेजोड़ है। मस्क ने दावा किया कि अधिकांश पीएचडी वहां फेल हो जाएंगे जहां ग्रोक 4 पास हो जाएगा।

Comment List