कर्नाटक में दर्दनाक हादसा : एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, बेटे को हॉस्टल छोड़ने जा रहे थे
कुनिगल बाईपास पर मिनी ट्रक से कार की टक्कर हुई थी
यह भीषण दुर्घटना कल रात करीब 8 बजे उस समय हुई जब परिवार कक्षा आठ के छात्र भानुकिरण को कुनिगल के समीप बिदनागेरे उसके छात्रावास छोड़ने जा रहा था।
कुनिगल। कर्नाटक में कुनिगल जिले के कुनिगल बाईपास पर रविवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 13 वर्षीय किशोर सहित एक परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आज यहां बताया कि दुर्घटना तब हुई जब उनकी कार कथित तौर पर विपरीत दिशा से आते मिनी ट्रक से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक पीड़ितों की पहचान सीबे गौड़ा (50), उनकी पत्नी शोभा (45), बेटी दुम्बीश्री (23) और बेटे भानुकिरण (13) के रूप में हुई है। यह भीषण दुर्घटना कल रात करीब 8 बजे उस समय हुई जब परिवार कक्षा आठ के छात्र भानुकिरण को कुनिगल के समीप बिदनागेरे उसके छात्रावास छोड़ने जा रहा था।
इसी दौरान उनकी कार बाईपास पर गलत दिशा से आ रहे एक मिनी ट्रक से टकरा गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार सभी 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुर्घटना से मगदी में मातम का माहौल है जहां स्थानीय समुदाय में यह परिवार काफी मशहूर था।

Comment List