अहमदाबाद विमान हादसा : ब्लैक बॉक्स विदेश नहीं भेजेंगे, देश में ही होगी जांच
जांच में यूएन भी शामिल
संयुक्त राष्ट्र की विमानन संस्था इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के एक विशेषज्ञ को ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल होने की इजाजत भारत सरकार ने दे दी है।
नई दिल्ली। अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच में साजिश की संभावना पर भी जांच का एंगल है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो इस मामले की पूरी जांच कर रहा है। ब्लैक बॉक्स भारत में है, उसे विदेश नहीं भेजा जाएगा। केंद्रीय मंत्री मोहोल पुणे में एक कार्यक्रम में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और कई एजेंसियां मिलकर जांच में जुटी हैं। अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट एआई171 टेक ऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी।
जांच में यूएन भी शामिल
एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर प्लेन हादसे की जांच में संयुक्त राष्ट्र शामिल होगा। संयुक्त राष्ट्र की विमानन संस्था इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के एक विशेषज्ञ को ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल होने की इजाजत भारत सरकार ने दे दी है।

Comment List