एटीएस और कॉस्टगार्ड को मिली बड़ी सफलता : गुजरात में 1800 करोड़ का नशीला पदार्थ पकड़ा
ड्रमों को समुद्र में फेंक कर भाग गए तस्कर
इन बरामद ड्रमों की जांच करने पर कुल 311 पैकेटों में लगभग 311 किलोग्राम मादक पदार्थ मिला, जिसका अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 1800 करोड़ रुपए है।
अहमदाबाद। गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल (कॉस्टगार्ड) ने भारतीय जल सीमा से 1800 करोड़ रुपए मूल्य के नशीले पदार्थों के 311 पैकेट बरामद किए हैं। एटीएस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 10 अप्रैल को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के फिदा नामक ड्रग माफिया का लगभग 400 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ पसनी बंदरगाह से एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव में 12 अप्रैल को रात 2 बजे से 13 अप्रैल की सुबह 4 बजे के दौरान पोरबंदर के अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास भारतीय जल क्षेत्र में आएगा और चैनल नंबर 48 पर अपने कॉल साइन ‘रमिज’ के नाम से तमिलनाडु की ओर से किसी भी नाव को ‘सादिक’ के नाम से बुलाकर उसे देगा और वह मादक पदार्थ की मात्रा तमिलनाडु ले जाएगा।
ड्रमों को समुद्र में फेंक कर भाग गए तस्कर
सूचना के आधार पर एटीएस और कॉस्टगार्ड अधिकारियों ने इस संबंध में एक ऑपरेशन तैयार किया, जिसके तहत एटीएस और तटरक्षक अधिकारी भारतीय जल सीमा में संभावित स्थान पर पहुंच गए। इस बीच जब इस जानकारी वाली नाव को आईएमबीएल के पास देखा गया और तट रक्षक जहाज द्वारा रोका जाने वाला था, तो इस नाव पर मौजूद लोगों ने नीले ड्रमों को समुद्र में फेंक दिया और आईएमबीएल की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी नाव का पीछा किया लेकिन पाकिस्तानी नाव आईएमबीएल पार कर भाग निकली। लेकिन ड्रम बरामद कर लिए गए।
मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही एटीएस
इन बरामद ड्रमों की जांच करने पर कुल 311 पैकेटों में लगभग 311 किलोग्राम मादक पदार्थ मिला, जिसका अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 1800 करोड़ रुपए है। इस संबंध में गुजरात एटीएस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अब तक पकड़े 10277.12 करोड़ के ड्रग्स
गुजरात एटीएस ने समुद्र के रास्ते मछली पकड़ने के जाल के जरिए तस्करी किए जा रहे नशीले पदार्थों के संबंध में 2018 से अब तक दर्ज किए गए कुल 20 मामले हैं। जिनमें अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार मूल्य 10277.12 करोड़ रुपए कीमत के 5454.756 किलोग्राम ड्रग्स और पकड़े गए आरोपी 163 हैं। गिरफ्तार आरोपियों में विदेशी नागरिक, पाकिस्तानी 77, ईरानी 34, अफगानी चार, नाइजीरियाई दो और 46 भारतीय शामिल हैं।
Comment List