केजरीवाल की योजना का नकल कर रही है भाजपा : आम आदमी पार्टी चाहती है जवाब , सौरभ भारद्वाज ने कहा- हम लोगों ने केंद्र सरकार से बार-बार कृत्रिम वर्षा के लिए अनुमति मांगी
केजरीवाल पर तमाम तरह के आरोप लगाकर मजाक उड़ाया था : भारद्वाज
आम आदमी पार्टी(आप) ने कहा है कि कृत्रिम वर्षा प्रोजेक्ट को अपनाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन की नकल कर रही है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) ने कहा है कि कृत्रिम वर्षा प्रोजेक्ट को अपनाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन की नकल कर रही है।
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण हमेशा से बड़ा मुद्दा रहा है। आप सरकार ने वैज्ञानिक तरीके से कृत्रिम वर्षा कराने पर विचार कर वायु प्रदूषण को कम करने की योजना बनाई थी। उस समय भाजपा यह कहकर मजाक उड़ाती थी कि यह अरविंद केजरीवाल के मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं। भारद्वाज ने कहा कि हम लोगों ने केंद्र सरकार से बार-बार कृत्रिम वर्षा के लिए अनुमति मांगी, लेकिन केंद्र सरकार ने अनुमति नहीं दी। भाजपा ने कृत्रिम वर्षा की योजना को लेकर केजरीवाल पर तमाम तरह के आरोप लगाकर मजाक उड़ाया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा कृत्रिम वर्षा को पैसे की बर्बादी कहती थी तो अब वह खुद पैसे की बर्बादी क्यों कर रही है? केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल सरकार को कृत्रिम वर्षा के लिए कोई अनुमति नहीं देती थी, लेकिन जब भाजपा की सरकार बन गई तो सारी अनुमति दे दी। आम आदमी पार्टी इसका जवाब चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार अभी कृत्रिम वर्षा कराकर क्या साबित करना चाहती है? बारिश तो वैसे ही होने वाली है। दिल्ली वाले सोचने को मजबूर हो गए कि भाजपा की सरकार कृत्रिम वर्षा कराकर किसे फायदा पहुंचाना चाहती है या झूठी वाहवाही लूटना चाहती है।
आप नेता ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली सरकार को फुलेरा की पंचायत बना दिया है। इनको जो मन आता है, वो करते और कहते हैं। अब जब असली बारिश नहीं हो रही है तो कृत्रिम वर्षा को भी टालते जा रहे हैं। जब असली बारिश होगी तब कहेंगे कि कृत्रिम बारिश करा रहे हैं।

Comment List