ब्रिटिश सांसद ने वोटर्स से संवाद के लिए लॉन्च किया अपना एआई वर्जन : लोग कर सकेंगे बात, वर्चुअल सांसद ने लोगों से की अपील
सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा
सांसद कार्यालय और हमारे मतदाताओं के बीच संबंध को मजबूत करने में मदद करेगा और लोगों को साल के 365 दिन सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।
नई दिल्ली। ब्रिटेन के सांसद ने अपने वोटरों से संवाद करने के लिए अपना एक एआई संस्करण तैयार किया है। लेबर पार्टी के सांसद मार्क सीवार्ड ने एक स्टार्टअप अक फर्म, न्यूरल वॉइस के साथ मिलकर अपना एक आभासी रूप तैयार किया है। ब्रिटेन के पहले वर्चुअल सांसद कहे जाने वाले इस चैटबॉट में मार्क सीवार्ड की आवाज में सलाह, समर्थन या उनकी टीम को संदेश भेजने की व्यवस्था भी की गई है। सांसद मार्क सीवार्ड ने कहा कि यह एआई संस्करण सांसद कार्यालय और हमारे मतदाताओं के बीच संबंध को मजबूत करने में मदद करेगा और लोगों को साल के 365 दिन सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।
अपने लोगों की मदद करना चाहता हूं: सीवार्ड
उन्होंने कहा हमें एआई द्वारा दिए गए अवसरों को अपनाना होगा और इसके बारे में सीखने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि हम एआई ही बन जाएं। उन्होंने आगे कहा मैं ऐसा कुछ चाहता हूं जो मेरे चुनाव क्षेत्र के लोगों और मेरे द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले लोगों के लिए मददगार हो। अगर हम एक ऐसा मॉडल बना सकें, जो बेतुकी बातें कहे बिना ठीक से काम करे, तो यही सही रास्ता है।
बातचीत रिकॉर्ड करता है सीवार्ड का एआई वर्जन
सीवार्ड का एआई वर्जन सभी बातचीत रिकॉर्ड करता है, जिसका उद्देश्य उनकी टीम उन प्रमुख विषयों को पहचान सके, जिन पर उनके चुनाव क्षेत्र के लोग बात कर रहे हैं। हालांकि अभी यह शुरूआती चरण में है, एआई चैटबॉट को पहले से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह कदम राजनेताओं और जनता के बीच और दूरी उत्पन्न करेगा।

Comment List