हरियाणा के परिणाम से असंतुष्ट कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, मशानों को जांच पूरी होने तक सील करने की मांग

चुनाव आयोग को गड़बड़ियों से अवगत करवाया है

हरियाणा के परिणाम से असंतुष्ट कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, मशानों को जांच पूरी होने तक सील करने की मांग

चुनाव आयोग से बातचीत के बाद पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि आयोग ने आश्वासन दिया है कि वह पूरे मामले को देखेगा और हर बिंदुवार लिखित में जवाब देगा।

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम से असंतुष्ट प्रमुख विपक्षी कांग्रेस गड़बड़ियों की शिकायतें लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अजय माकन समेत अन्य कांग्रेस नेता डेढ़ दर्जन से ज्यादा शिकायतें लेकर चुनाव आयोग पहुंचे। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिन मशीनों में गड़बड़ी की आशंका है। उन्हें जांच पूरी होने तक तुरंत सील की जाएं। 

चुनाव आयोग से बातचीत के बाद पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि आयोग ने आश्वासन दिया है कि वह पूरे मामले को देखेगा और हर बिंदुवार लिखित में जवाब देगा। खेड़ा ने बताया कि उन्होंने 7 विधानसभा सीटों पर दस्तावेज के साथ चुनाव आयोग को गड़बड़ियों से अवगत करवाया है। साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी दस्तावेज मंगवाए जा रहे हैं। जिन्हें आयोग को सौंपा जाएगा। 

चुनाव आयोग की साख का सवाल : कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यह चुनाव आयोग की साख का सवाल है। इसलिए तमाम आशंकाओं को दूर किया जाना चाहिए। ताकि हमारा संदेह दूर हो सके।

 

Read More केरल : एसयूवी का प्रमोशन वीडियो बना रहा था युवक, लग्जरी कार से कुचलकर मौत

Tags: Congress

Post Comment

Comment List