चुनाव आयोग ने कहा- शपथ-पत्र दें या माफी मांगें राहुल गांधी, लगाए थे वोट चोरी के आरोप
एक लाख से अधिक फर्जी वोट तैयार किए गए हैं
गांधी ने दो दिन पहले यहां प्रेस कांफ्रेंस कर सबूतों के साथ कर्नाटक की महादेवपुरा सीट का विवरण देते हुए बताया कि इस सीट में असंख्य फर्जी पते पर मतदाता पहचान-पत्र बनाए गए हैं।
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप में फिर कहा है कि इस मामले में वह शपथ-पत्र दें या देश से माफी मांगे। आयोग के सूत्रों ने फिर दोहराया कि राहुल गांधी वोट चोरी का जो भी आरोप लगा रहे हैं, अगर वही सही है, तो उसे लेकर वह शपथ पत्र दें और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, वह देश से माफी मांगे। आयोग ने पहले भी इसी तरह से गांधी से शपथ पत्र देने या माफी मांगने के लिए कहा था।
राहुल ने लगाए थे वोट चोरी के आरोप
गांधी ने दो दिन पहले यहां प्रेस कांफ्रेंस कर सबूतों के साथ कर्नाटक की महादेवपुरा सीट का विवरण देते हुए बताया कि इस सीट में असंख्य फर्जी पते पर मतदाता पहचान-पत्र बनाए गए हैं और एक ही पते पर दर्जनों लोगों के नाम दर्ज हैं। इस संबंध में उन्होंने कई सबूतों के साथ दस्तावेज पेश किए और आरोप लगाया कि एक लाख से अधिक फर्जी वोट तैयार किए गए हैं।

Comment List