वोट चोरी पर राहुल गांधी के खुलासे की हो जांच : चुनाव आयोग को उपलब्ध कराना चाहिए डेटा, प्रियंका गांधी ने कहा- भारी गड़बड़ी हो रही है
चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं दे रहा है
राहुल गांधी ने इतना बड़ा खुलासा किया है, उसकी जांच होनी चाहिए। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं दे रहा है, जांच नहीं कर रहा है, उल्टा हलफनामा मांग रहा है।
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वोट चोरी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जो खुलासा किया है, वह अत्यंत गंभीर है और उसकी जांच होनी चाहिए। वाड्रा ने लोकसभा परिसर में कहा कि चुनाव आयोग को मतदाता सूची और डेटा उपलब्ध कराना चाहिए। आयोग तथा भाजपा जिस तरह की बयान दे रहे है, उससे साफ है कि कुछ गड़बड़ी हुई है और इसकी जांच जरूरी है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इतना बड़ा खुलासा किया है, उसकी जांच होनी चाहिए। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं दे रहा है, जांच नहीं कर रहा है, उल्टा हलफनामा मांग रहा है। हम लगातार डेटा दिखा रहे हैं, लेकिन आयोग अपना ही डेटा मानने को तैयार क्यों नहीं हो रहा है। वाड्रा ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की ओर से जिस तरह के बयान आ रहे हैं, उससे यह बात साफ है कि भारी गड़बड़ी हो रही है।

Comment List