Epstein Files : अमेरिकी न्याय विभाग ने जारी कीं अनदेखी तस्वीरें और हजारों पन्नों के दस्तावेज, नई तस्वीरों से मचा हड़कंप
दस्तावेज ‘Epstein Files Transparency Act’ के तहत जारी किए गए
जेफ्री एपस्टीन से जुड़े नए दस्तावेज़ों ने वैश्विक हलचल मचा दी है। अमेरिकी न्याय विभाग ने ‘Epstein Files Transparency Act’ के तहत हजारों पन्नों की फाइलें और अनदेखी तस्वीरें जारी कीं। इन तस्वीरों में एपस्टीन को माइकल जैक्सन, मिक जैगर और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसी हस्तियों के साथ देखा गया है। गोपनीय कारणों से कई जानकारियां ब्लैक की गई हैं।
वाशिंगटन। जेफ्री एपस्टीन से जुड़े नए सार्वजनिक दस्तावेज़ों ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर हलचल मचा दी है। अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) ने लंबे समय से प्रतीक्षित सरकारी खुलासे के तहत हजारों पन्नों की फाइलें और कई ऐसी तस्वीरें सार्वजनिक कीं, जो पहले सामने नहीं आई थीं। इन तस्वीरों में जेफ्री एपस्टीन को दुनिया की कई चर्चित हस्तियों के साथ देखा जा सकता है। इनमें पॉप स्टार माइकल जैक्सन, मशहूर संगीतकार मिक जैगर और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसे नाम शामिल हैं।
यह दस्तावेज ‘Epstein Files Transparency Act’ के तहत जारी किए गए हैं, जिसे अमेरिकी कांग्रेस ने पारित किया था और नवंबर में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि, जारी की गई फाइलों में गोपनीयता और कानूनी कारणों से कई जानकारियों को ब्लैक कर दिया गया है। न्याय विभाग का कहना है कि यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और सार्वजनिक हित में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Comment List