भारत में लगा सोने का एटीएम: सोने को बेचकर तुरंत मिलेगा पैसा, ज्वेलर्स की दुकानों पर जानें से मिलेगा छुटकारा
हैदराबाद में लॉन्च हुई भारत की पहली AI गोल्ड मेल्टिंग मशीन
हैदराबाद की कंपनी गोल्डसिक्का ने देश की पहली AI-इनेबल्ड गोल्ड मेल्टिंग मशीन लॉन्च की है। यह मशीन पुराने सोने को पिघलाकर, उसकी शुद्धता की जांच कर तुरंत बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करती है।
नई दिल्ली। आज तक जब भी किसी को सोने को बेचकर पैसा चाहिए होता था तो उसके लिए ज्वेलर्स के पास जाना होता था लेकिन अब आपको इसके लिए ज्वेलर्स के पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि अब आपको एटीएम से सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि सोने से भी पैसा मिलेगा। बता दें कि हैराबाद में फिनटेक कंपनी गोल्डसिक्का ने भारत की सबसे पहली AI-enabled गोल्ड मेल्टिंग मशीन लॉन्च की है। ये मशीन ऐसे लोगों की सबसे पहली पंसद बनेगी जो कि सोने को बेचकर तुरंत पेसा चाहते हैं, क्योंकि अब ग्राहकों को सोने को बेचने के लिए ज्वेलर्स के पास जाकर मोलभाव करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
बता दें कि जैसे की ग्राहक इस मशीन में सोना डालेंगे तो मशीन उसे तुरंत पिघला देगी और उसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के जरिए सोने की शुद्धता और उसका वजन किया जाएगा, जिसके बाद वर्तमान बाजार भाव के हिसाब से ग्राहकों के सोने की कीमत तय होगी और सिर्फ 30 मिनट में ही ग्राहक के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
कंपनी के अनुसार, धोखाधड़ी से बचने के लिए मशीन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है। इस मशीन में जैसे ही कोई भी व्यक्ति सोना डालेगा तो मशीन ग्राहक की पहचान करेगी और उसके बाद उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जांच करेगी, यदि कोई संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है, तो मशीन ऐसे व्यक्ति का तुरंत ट्रांजैक्शन रोक देगी और साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना देगी।

Comment List