जयपुर की सड़कों पर इठलाती चली विंटेज कारों ने जगाया रोमांच : 27वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव में शामिल हुई करीब 100 विंटेज और क्लासिक कारें
विंटेज और क्लासिक कारों के मालिक इतिहास के संरक्षक
राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से जयपुर की वार्षिक विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव के 27वें संस्करण का ताज जय महल पैलेस में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
जयपुर। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से जयपुर की वार्षिक विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव के 27वें संस्करण का रविवार को ताज जय महल पैलेस में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि विंटेज और क्लासिक कारों के मालिक इतिहास के संरक्षक हैं। विजेताओं को पुरस्कार तीन श्रेणियों-विंटेज, क्लासिक और मॉडर्न क्लासिक में प्रदान किए गए। विंटेज श्रेणी में कॉनकोर्स डी एलिगेंसश् टाईटल से अवॉर्ड दिलजीत टाइटस (बुगाटी 1929) को दिया गया।
वहीं क्लासिक और मॉडर्न क्लासिक श्रेणी में कॉनकोर्स डी एलिगेंस टाईटल से गौतम हरि सिंघानिया ने (1951-जगुआर एक्सके 120) के लिए पुरस्कार जीता। चीफ जज कोलकाता के श्रीवर्धन कनोरिया के साथ जयपुर के अधिराज सिंह ने कारों को मौलिकता, रखरखाव, दुर्लभता, उद्गम आदि के आधार पर जज किया। इससे पूर्व, ड्राइव को सुबह ताज जय महल पैलेस, जयपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ड्राइव गवर्नमेंट हॉस्टल, एमआई रोड, पांच बत्ती, स्टेच्यू सर्कल, अंबेडकर सर्कल, जनपथ टर्न से चोम्मू सर्कल होते हुए अंत में ताज जय महल पैलेस में लौटकर समाप्त हुई।

Comment List