अल्बर्ट हॉल पर हुआ 108 सामूहिक सूर्य नमस्कार : मंत्री राज्यवर्धन, संघ प्रचारक श्रीवर्धन, क्षेत्र संयोजक मेघसिंह भी रहे मौजूद
शरीर में ऑक्सीजन लेवल दौड़ वाले व्यक्ति की अपेक्षा अधिक
भगवान सूर्यनारायण के आराधना दिवस सूर्य रथ सप्तमी के अवसर पर क्रीड़ा भारती ने आयुष विभाग के सहयोग से अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के सामने 108 सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 557 योग साधकों ने लगातार 108 सूर्य नमस्कार लगाए। कुल संख्या 750 रही।
जयपुर। भगवान सूर्यनारायण के आराधना दिवस सूर्य रथ सप्तमी के अवसर पर क्रीड़ा भारती ने आयुष विभाग के सहयोग से रविवार को अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के सामने 108 सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 557 योग साधकों ने लगातार 108 सूर्य नमस्कार लगाए। कुल संख्या 750 रही। सैनिक छावनी जयपुर के विजयद्वार से सूबेदार राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 100 सैनिक भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें एक ही शरीर और एक ही जीवन मिला है तथा यह विचार करते हुए हमें जागरूक जीवन की ओर जाना है। योग हमें अंदर और बाहर दोनों तरफ से ऊर्जा प्रदान करता है। क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक मेघसिंह चौहान ने बताया कि 108 सूर्य नमस्कार एवं दौड़ का एक तुलनात्मक अध्ययन किया गया है जिसमें यह पाया गया है कि 108 सूर्य नमस्कार लगाने वाले व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन लेवल दौड़ वाले व्यक्ति की अपेक्षा अधिक होता है।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन ने कहा कि जीवन का लक्ष्य आत्मा का परमात्मा से मिलन होना चाहिए तथा हमसे प्रतिदिन प्रत्यक्ष मिलने वाले भगवान सूर्य देव की उपासना प्रतिदिन उनके समक्ष कर सकते हैं। उन्होंने सभी से प्रतिदिन 25 सूर्य नमस्कार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने 28-29 जनवरी को राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित होने वाली मातृशक्ति कबड्ड़ी स्पर्धा के पोस्टर का विमोचन किया।

Comment List