दरगाह में शाही कव्वाल पार्टी : शान-ओ-शौकत से ख्वाजा के दर पेश किया बसंत, जुलूस शुरू
पीले रंग के फूलों का गुलदस्ता लेकर दरगाह के निजामगेट पर पहुंचे
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शाही कव्वाल असरार हुसैन पार्टी ने बसंत पेश कर हजरत अमीर खुसरो के बसंत ऋतु पर लिखे सूफियाना कलाम पेश किए। शाही कव्वाल असरार हुसैन की पार्टी के अख्तर ने बताया कि बसंत महीने की पंचमी को यह रस्म उनके परिवार की ओर से अदा की जाती।
अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रविवार सुबह शाही कव्वाल असरार हुसैन पार्टी ने बसंत पेश कर हजरत अमीर खुसरो के बसंत ऋतु पर लिखे सूफियाना कलाम पेश किए। शाही कव्वाल असरार हुसैन की पार्टी के अख्तर ने बताया कि बसंत महीने की पंचमी को यह रस्म उनके परिवार की ओर से अदा की जाती है।
जिसमें कव्वाल पीले रंग के सरसों और गुलदाऊदी के पीले रंग के फूलों का गुलदस्ता लेकर दरगाह के निजामगेट पर पहुंचे। वहां दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन के उत्तराधिकारी एवं पुत्र सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती की सदारत में बसंत का जुलूस शुरू हुआ। जो निजामगेट से बुलंद रवाजा होकर संदली मस्जिद दरवाजा से होकर आहाता नूर पहुंचा। वहां दुआ करने के बाद कव्वाल पार्टी ने गुलदस्ता ख्वाजा साहब की मजार पर पेश किया।

Comment List