सभी के सम्मान को चोट पहुंचा रही है सरकार, खड़गे ने कहा - संवैधानिक अधिकारों पर लगातार किया जा रहा है हमला 

सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हो गई है

सभी के सम्मान को चोट पहुंचा रही है सरकार, खड़गे ने कहा - संवैधानिक अधिकारों पर लगातार किया जा रहा है हमला 

सत्ताधारी दल राष्ट्रवाद और श्रेष्ठ का ध्वजवाहक बनकर देश की विविधता और युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है और सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हो गई है।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार सभी के सम्मान को चोट पहुंचा रही है और लोगों के संवैधानिक अधिकारों पर लगातार हमला किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि मोदी सरकार अहंकार से चूर है और संस्थाओं की स्वायत्तता छीन रही है, संघीय ढांचे पर हमला कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देकर कमजोर वर्ग के लोगों के खिलाफ अत्याचार ही रहे हैं। सत्ताधारी दल राष्ट्रवाद और श्रेष्ठ का ध्वजवाहक बनकर देश की विविधता और युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है और सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हो गई है।

खड़गे ने कहा कि मैं कांग्रेस की ओर से सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। हम महात्मा गांधी, सरदार पटेल, डॉ. बीआर अंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और उन अन्य महापुरुषों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ जिन्होंने इस महान गणतंत्र को बनाने में अथक योगदान दिया। हम संविधान सभा के प्रत्येक सदस्य के प्रति श्रद्धा से नतमस्तक हैं, जिन्होंने अपनी बुद्धिमता और दूरदर्शिता से एक ऐसा दस्तावेज बनाया, जो विविधता से परिपूर्ण है तथा देश के सभी लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।

उन्होंने कहा कि हम अपने सैन्य बलों, अर्धसैनिक बलों और सुरक्षा प्रतिष्ठान के प्रत्येक सैनिक को सैल्यूट करते हैं, जिन्होंने इस राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में अनुकरणीय बलिदान दिया है। हम अपने वैज्ञानिकों और शिक्षकों के भी आभारी हैं जिनका राष्ट्र निर्माण में अद्वितीय योगदान है और जिनकी दूरदृष्टि ने यह सुनिश्चित किया है कि हमारा राष्ट्र ज्ञान और तकनीक में महाशक्ति है। हम अपने अन्नदाता-हमारे मेहनती किसानों के भी ऋणी हैं जो हमारे लिए भोजन पैदा करते हैं। हम करोड़ों दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, कामगारों, गिग वर्कर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, क्योंकि वे ही वो हाथ हैं जो ईंट से ईंट जोड़कर भारत का निर्माण कर रहे हैं। हम उन सभी कलाकारों, लेखकों और खिलाड़यिों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने हमारे देश की जीवंत सांस्कृतिक विविधता की रक्षा और निर्माण में योगदान दिया है।

 

Read More गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ पर दिखी मंत्रालय-विभागों सहित राज्यों की झांकियां, फ्लाई-पास्ट में अपाचे सहित 40 विमान/हेलीकॉप्टरों ने दिखाया एयर शो 

Tags: kharge

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन  उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन 
उत्तरीखंड देश का देश का पहला राज्य बनेगा जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा।
जयपुर पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
सांगानेर के जोतडावाला में डबल मर्डर करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, मुल्जिम ने सनक में आकर पति पत्नि की घर में घुसकर की थी हत्या 
प्रियांशु ने ग्रैंड मास्टर आर लक्ष्मण को ड्रा पर रोक किया उलटफेर 
राजस्थान पुलिस बैंड की मोहक धुनों पर बही राष्ट्रभक्ति की रसधार, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा
कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नांगल अंबियन की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी प्रदेश के राजदूत: राज्यवर्धन