जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी गोलीबारी : फिर नापाक हरकत, दिया करारा जवाब
पाक ने चार राज्यों के 26 जगह किए ड्रोन हमले
पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, करतारपुर, बठिंडा में भी ड्रोकन से अटैक किए गए।
नई दिल्ली। भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारत के तीन राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब,गुजरात और राजस्थान में 26 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। शुक्रवार को शाम होते ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी। रात 8.30 बजे पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल अटैक किया। इसे नाकाम कर दिया गया। उधर, राजस्थान के पोकरण, जम्मू के सांबा में भी ड्रोन हमला किया गया। इसके अलावा पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, करतारपुर, बठिंडा में भी ड्रोकन से अटैक किए गए। फिरोजपुर में इस हमले में तीन लोग झुलस गए। इसबीच पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों से मिटिंग की है।
जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन मार गिराए
जम्मू, सांबा और पठानकोट में भी ड्रोन देखे जाने की पुष्टि हुई है। सुरक्षा बल इन ड्रोन गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई कर इन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से हुए ड्रोन अटैक का वीडियो में भी सामने आया है। सुरक्षा बलों की ओर से तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई और एक इंटरसेप्टर मिसाइल से उसे मार गिराया। घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जम्मू एयरपोर्ट पर बजा सायरन
जम्मू एयरपोर्ट के सायरन बजने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर दी और सुरक्षित स्थानों पर चले गए। यहां लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, दो आर्टी शेल पुंछ में गिरने की खबर मिली है।
पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों से की मुलाकात
पीएम मोदी ने शुक्रवार को तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात से पूर्व सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के एक समूह से मुलाकात की। उन्होंने वर्तमान स्थिति को लेकर कई मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की। इस बैठक में पूर्व वायुसेना प्रमुख, पूर्व सेना प्रमुख, पूर्व नौसेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ सैनिक शामिल थे।
Comment List