इजरायल ने 2 ब्रिटिश सांसदों को देश में प्रवेश करने पर लगाया प्रतिबंध, कथित तौर पर बयानबाजी फैलाने की बना रहे थे योजना
विभाग ने ऐसे प्रतिनिधिमंडल के आगमन की पुष्टि नहीं की
स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा पूछताछ के दौरान ब्रिटिश सांसदों ने दावा किया कि वे ब्रिटिश संसद के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में दो सहायकों के साथ इजरायल पहुंचे थे।
यरुशलम। इजरायली अधिकारियों ने 2 ब्रिटिश सांसदों को देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वे कथित तौर पर इजरायल विरोधी बयानबाजी फैलाने की योजना बना रहे थे। रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया कि सांसदों अब्तिसम मोहम्मद और युआन यांग को इजरायल में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, क्योंकि पता चला कि उनके दौरे का उद्देश्य इजरायली सुरक्षा बलों का दस्तावेजीकरण करना और इजरायल के खिलाफ घृणित बयानबाजी फैलाना था।
स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा पूछताछ के दौरान ब्रिटिश सांसदों ने दावा किया कि वे ब्रिटिश संसद के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में दो सहायकों के साथ इजरायल पहुंचे थे। राजनेता इंग्लैंड के शहर ल्यूटन से इजरायल पहुंचे थे। इजरायल के किसी भी विभाग ने ऐसे प्रतिनिधिमंडल के आगमन की पुष्टि नहीं की है।

Comment List