इजरायली सेना ने गाजा में की 110 फिलिस्तीनियों की हत्या : खाद्य की प्रतीक्षा कर रहे 34 लोग भी शामिल, लोगों ने कहा- आवासीय भवनों पर भी किया हमला
बेत हनून पर भी हमला किया
गाजा शहर के पश्चिम में शाती शरणार्थी शिविर पर इजराइली हमलों में सात और लोग मारे गए। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के बेत हनून पर भी हमला किया।
यरूशलम। इजरायली बलों ने गाजा में हमला कर कम से कम 110 फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी, जिनमें दक्षिणी राफा में अमेरिका समर्थित गाजा मानवतावादी फाउंडेशन (जीएचएफ) में खाद्य की प्रतीक्षा कर रहे 34 लोग भी शामिल हैं। ये हत्याएं कतर में संघर्षविराम बातचीत में प्रगति रुकने और इजरायल की योजना पर बढ़ती निंदा के बीच हुई है, जिससे पूरी आबादी को मजबूरन स्थानांतरित किया जाना है। राफा में बचे लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इजरायली बलों ने जीएचएफ स्थलों में से एक क्षेत्र में फिलिस्तीनियों पर सीधे गोलीबारी की। इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया में 2 आवासीय भवनों पर भी हमला किया, जिसमें 15 लोग मारे गए। गाजा शहर के पश्चिम में शाती शरणार्थी शिविर पर इजराइली हमलों में सात और लोग मारे गए। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के बेत हनून पर भी हमला किया और शहर के उत्तरपूर्वी हिस्से पर लगभग 50 बम गिराए।
ये नए हमले तब हुए जब इजराइली सेना ने घोषणा किया कि उसके बलों ने पिछले 48 घंटों में गाजा पर 250 बार हमला किया है। मानवाधिकार समूहों की चेतावनियों के बावजूद, इजराइली सेना ने गाजा में खाद्य और अन्य मानवीय आपूर्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना जारी रखा है। गाजा स्थित सरकारी मीडिया कार्यालय ने कहा कि कुपोषण के कारण अब तक 67 बच्चों की मौत हो चुकी है। कार्यालय ने यह भी बताया कि पांच साल से कम उम्र के 6.5 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण खतरे में हैं। खबरों के अनुसार युद्ध समाप्त करने के लिए हमास और इजरायल के बीच बातचीत में प्रगति रुक गई है क्योंकि दोनों पक्ष गाजा से इजरायली सेना की वापसी की सीमा पर असहमत हैं। एक फिलिस्तीनी सूत्र ने कहा कि हमास ने इजरायल द्वारा प्रस्तावित वापसी योजना पर आपत्ति व्यक्त की है, जिसमें कहा गया है कि लगभग 40 प्रतिशत क्षेत्र पर इजरायल का रहेगा, जिसमें राफा और उत्तरी तथा पूर्वी गाजा के अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं।

Comment List