इजरायली सेना ने रोकी यमन से दागी मिसाइल : कोई हताहत या क्षति नहीं, पूरे इलाके में बजा वायु रक्षा सायरन
यमन से इजरायल में तीसरी मिसाइल प्रक्षेपण है
मिसाइल प्रक्षेपण के बाद बताया कि एथेंस से तेल अवीव के पास बेन गुरियन हवाई अड्डे के लिए इजरायल की एक उड़ान ने उतरने की मंजूरी मिलने से पहले हवा में चक्कर लगाया।
यरूशलेम। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने यमन से दागी गई मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया। इजरायल की आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम (एमडीए) ने बताया कि इसमें कोई हताहत या क्षति नहीं हुई। मिसाइल प्रक्षेपण ने यरूशलम और तेल अवीव सहित पूरे मध्य इजराइल में वायु रक्षा सायरन बजा दिया, जिससे लाखों लोग आश्रय की तलाश में निकल पड़े। इजरायल पुलिस ने कहा कि अधिकारी सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संभावित प्रभाव स्थलों की तलाशी ले रहे हैं।
मिसाइल प्रक्षेपण के बाद बताया कि एथेंस से तेल अवीव के पास बेन गुरियन हवाई अड्डे के लिए इजरायल की एक उड़ान ने उतरने की मंजूरी मिलने से पहले हवा में चक्कर लगाया। गाजा में लड़ाई फिर से शुरू होने के बाद से यह यमन से इजरायल में तीसरी मिसाइल प्रक्षेपण है।
Comment List