वायु प्रदूषण के संकट पर संसद में चर्चा जरूरी : यह बच्चों के लिए बड़ी चिंता, राहुल गांधी ने कहा- लोगों को सुरक्षित भविष्य के लिए स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार
योग्य कार्य योजना की आवश्यकता है
देश के बच्चों के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए उन्हें स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार है और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराई जानी चाहिए।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और हर घर की अपने बच्चों लेकर यह बड़ी चिंता बन गयी है। इसलिए देश के बच्चों के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए उन्हें स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार है और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराई जानी चाहिए।
गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं जिससे भी मिलता हूँ, वह मुझे एक ही बात कहती है कि उसका बच्चा जहरीली हवा में साँस लेते हुए बड़ा हो रहा है। वे थके हुए, डरे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने इस संकट से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री से कहा कि भारत के बच्चे हमारे सामने परेशान हैं। केंद्र सरकार सरकार कोई तत्परता, कोई योजना, कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती। वायु प्रदूषण पर संसद में तत्काल विस्तृत बहस करायी जानी चाहिए। साथ ही इस आपातकाल से निपटने के लिए लागू करने योग्य कार्य योजना की आवश्यकता है। हमारे बच्चे स्वच्छ हवा के हकदार हैं।

Comment List