Jawan Box Office Collection: जवान ने ध्वस्त कर डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड, पहले ही दिन हो गई इतने करोड़ की कमाई
पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा
शाहरुख खान के अलावा जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण का कैमियो देखने को मिलेगा।
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्य ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने पहले ही दिन बंपर कमाई कर डाली है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जवान ने पहले ही दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में और भी कई रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
शाहरुख की पिछली फिल्म पठान ने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई की थी। शाहरुख खान की जवान ने उनकी पिछली फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि पहले दिन की कमाई के आंकड़े और ज्यादा हो सकते है। जवान की विदेशों में एडवांस बुकिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ये केवल शुरुआती ट्रेंड है। वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो सकती है।
जवान को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है और गौरव वर्मा इसके को-प्रोड्यूसर है। शाहरुख खान के अलावा जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण का कैमियो देखने को मिलेगा। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। एटली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

Comment List