कबड्डी विश्व कप : भारतीय महिलाओं ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को दी शिकस्त
भारत ने पूरे टूनार्मेंट में बेहतरीन फॉर्म दिखाया
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को 38-35 से हराकर लगातार दूसरा कबड्डी विश्व कप खिताब जीता। टीम ने ग्रुप चरण से फाइनल तक अपराजित रहते हुए ईरान को सेमीफाइनल में 33-21 से हराया। चीनी ताइपे ने भी बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने इस जीत को पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बताया।
ढाका। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने कबड्डी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को 35-38 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। भारत ने पूरे टूनार्मेंट में बेहतरीन फॉर्म दिखाया। ग्रुप चरण के सभी मैच जीतकर टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जहां उसने ईरान को 33-21 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। चीनी ताइपे भी अपने ग्रुप में अपराजित रही और सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25-18 से हराकर फाइनल में पहुंची थी।
भारतीय टीम की जीत पर हरियाणा स्टीलर्स के मुख्य कोच मनप्रीत सिंह ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, महिला टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है।

Comment List