जवाबी कर पर चीन का झुकने से इनकार, माओ निंग ने कहा- हम उकसावे से नहीं डरते और हम पीछे नहीं हटेंगे
एक-दूसरे पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगा रहे हैं
निंग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम चीनी हैं, हम उकसावे से नहीं डरते और हम पीछे नहीं हटेंगे। चीन और अमेरिका दोनों देशों के बीच जवाबी कर लगाये जाने के मामले में होड़ चल रही है।
बीजिंग। चीन ने अमेरिका की ओर से लगाये जा रहे जवाबी कर के मामले में झुकने से एक बार फिर इनकार किया है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चीन पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कोरियाई युद्ध के दौरान चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता माओ त्से तुंग का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में माओ अमेरिका से कह रहे है। चाहे यह युद्ध कितना भी लंबा क्यों न चले, हम कभी झुकेंगे नहीं।
निंग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम चीनी हैं, हम उकसावे से नहीं डरते और हम पीछे नहीं हटेंगे। चीन और अमेरिका दोनों देशों के बीच जवाबी कर लगाये जाने के मामले में होड़ चल रही है और दोनों देश एक-दूसरे पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के खिलाफ अतिरिक्त आयात शुल्क बढ़ोतरी का क्रम जारी रखते हुये इसे 125 प्रतिशत कर दिया है। ट्रम्प ने कहा है कि चीन ने विश्व के बाजारों के प्रति सम्मान का अभाव दिखाया है।
इसके आधार पर उन्होंने उसके खिलाफ आयात शुल्क बढ़ाने का यह निर्णय लिया है। इससे पहले अमेरिका ने चीन के खिलाफ 50 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिससे हाल के दिनों में चीन से आयातित वस्तुओं पर घोषित आयात शुल्क बढ़कर 104 प्रतिशत तक पहुंच गया था। इसके जवाब में चीन ने भी कुल मिलाकर अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।

Comment List