मोदी मिस्र पहुंचे, राष्ट्रपति अल-सीसी से द्विपक्षीय विषयों पर करेंगे चर्चा

काहिरा प्रवास में रह रहे भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे

मोदी मिस्र पहुंचे, राष्ट्रपति अल-सीसी से द्विपक्षीय विषयों पर करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में अमेरिका से शनिवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे, जहां वह राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी से द्विपक्षीय विषयों और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

काहिरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में अमेरिका से शनिवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे, जहां वह राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी से द्विपक्षीय विषयों और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री का वाशिंगटन से काहिरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, उन्होंने हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।

मोदी की यह मिस्र की पहली यात्रा है और वह 1997 के बाद पश्चिम एशियाई देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी राष्ट्रपति अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा आये हुए हैं। उनके स्वागत के लिए मुस्तफा कमाल मदबूली और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रपति अल-सीसी इस वर्ष नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे। मोदी अल-सीसी से शनिवार को मिलेंगे और दोनों नेताओं के बीच दोनों प्रमुख देशों के बीच सामरिक संबंधों को नयी गति देने के संंबंध में व्यापक बातचीत होने की संभावना है। मिस्र एक समय भारत के साथ गुटनिरपेक्ष सम्मेलन आंदोलन के प्रमुख सदस्य देशों में शामिल था।

मोदी शनिवार को मिस्र के प्रधानमंत्री मदबूली के साथ गोलमेज बैठक करेंगे और आज ही वह भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे। उनका मिस्र के मुख्य इमाम डॉ शावकी इब्राहीम अब्दुल-करीम अल्लाम से मुलाकात का कार्यक्रम है। वह मिस्र के विभिन्न क्षेत्र के कुछ विद्वानों और विचारकों से भी मिलेंगे। इस यात्रा के दौरान मोदी हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक जाने वाले हैं। यह स्मारक प्रथम युद्ध के दौरान मिस्र के मोर्चें पर  तत्कालीन ब्रिटिश सेना में कार्यरत 3799 वीरगति को प्राप्त भारतीय सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रमंडल द्वारा स्थापित किया गया है। मोदी ग्यारहवीं शताब्दी की प्रसिद्ध अल हकीम मस्जिद का भी भ्रमण करेंगे। इस मस्जिद का पुनरुद्धार दाऊदी बोहरा समुदाय के सहयोग से किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग