मोदी ने किया सोनमर्ग में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन

श्रमिकों और इंजीनियरों से भी मुलाकात की

मोदी ने किया सोनमर्ग में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.4 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ (सोनमर्ग सुरंग) का उद्घाटन किया

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.4 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ (सोनमर्ग सुरंग) का उद्घाटन किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी सुरंग का उद्घाटन करने के लिए श्रीनगर तकनीकी हवाई अड्डे से एक विशेष हेलिकॉप्टर में मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग पहुंचे। प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उद्घाटन के तुरंत बाद सुरंग में यात्रा की। उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सुरंग के निर्माण में लगे श्रमिकों और इंजीनियरों से भी मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। वरिष्ठ अधिकारी ने प्रधानमंत्री को सुरंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी।

उद्घाटन समारोह में अन्य लोगों के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। गौरतलब है कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। इस सुरंग के निर्माण से पर्यटक वर्ष भर सोनमर्ग आ सकेंगे। साथ ही शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेल और स्थानीय आजीविका को भी बढ़ावा मिलेगा। समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस सुरंग से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच लेह के रास्ते में सभी मौसम में संपर्क बढ़ेगा तथा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र में भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों की जगह सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित होगा। जेड-मोड़ सुरंग जोजिला सुरंग परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे लद्दाख और श्रीनगर के बीच वर्ष भर सड़क संपर्क प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। 

प्रधानमंत्री सुरंग के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सोनमर्ग में उनके संबोधन को सुनने के लिए ठंड की परवाह नहीं करते हुए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले वर्ष अक्टूबर में निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के बाद से मोदी का पहला दौरा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सशस्त्र सेना सम्मान दिवस "वेटरन्स डे" को पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के त्याग, बलिदान और...
दिल्ली में भाजपा बनाएगी सरकार, लंबित कार्यों को करेगी पूरा : पुरी
आप ने भाजपा को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की दी चुनौती, संजय सिंह ने कहा - बिधूड़ी नहीं तो कौन होगा जनता का मुख्यमंत्री
राजस्थान पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक आयोजित
लाल किला प्रांगण में 'सोणो राजस्थान' झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र
भजनलाल ने पतंग उड़ाकर कर्मशील एवं दानशील बनने का दिया संदेश
गाजा में विस्फोट से ढही इमारत, 5 इजरायली सैनिकों की मौत