मोसाद ने गाजा संघर्ष समाप्त करने का किया आग्रह, सरकार को जारी किया पत्र 

इजरायली समाज को अंदर से तोडऩे की कोशिश

मोसाद ने गाजा संघर्ष समाप्त करने का किया आग्रह, सरकार को जारी किया पत्र 

यह लड़ाई इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के सैनिकों और उन नागरिकों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है जो बंधक बनाए गए हैं।

यरूशलम। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के 250 से अधिक पूर्व अधिकारियों ने गाजा में जारी संघर्ष की समाप्ति और इजरायली नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार को संयुक्त पत्र जारी किया है। पत्र पर तीन पूर्व मोसाद प्रमुख डैनी याटोम, एफ्राइम हलेवी और तामीर पार्डो, सहित खुफिया सेवा (मोसाद) के 12 से अधिक अनुभवी अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किए हैं। इन पूर्व मोसाद अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि जारी लड़ाई बंधकों और हमारे सैनिकों की जान को खतरे में डाल रही है। पीड़ा समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह साहसिक निर्णय ले और देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी से कार्य करे।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इन पत्रों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन पत्रों पर हस्ताक्षर करने वालों को चरमपंथी अल्पसंख्यक समूह करार दिया , जो इजरायली समाज को अंदर से तोडऩे की कोशिश कर रहा है।

पत्र को 200 इजरायली सैन्य डॉक्टरों की ओर से दायर एक अन्य याचिका द्वारा भी समर्थन मिला, जिसमें मांग की गई कि संघर्ष को रोका जाए और बंधकों को वापस लाया जाए। पत्र में कहा गया कि गाजा में जारी लड़ाई का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक और व्यक्तिगत हितों की पूर्ति है, इसका कोई वास्तविक सुरक्षा उद्देश्य नहीं है। यह न केवल सैनिकों और बंधकों की जान को खतरे में डालती है, बल्कि युद्ध के आरंभ में घोषित लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी कोई मदद नहीं करती। यह लड़ाई इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के सैनिकों और उन नागरिकों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है जो बंधक बनाए गए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत