मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन : पुलिस ने बैरिकेडिंग कर के रोका, कहा- वोट चोरी की हो रही है साजिश
चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाने लगे
संगठन के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन गया है।
नई दिल्ली। युवा कांग्रेस ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं में हिस्सा लिया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता संगठन कार्यालय में एकत्रित होकर नारे लगाते हुए निर्वाचन सदन की ओर बढ़ते हुए चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाने लगे, लेकिन दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग के कारण युवा आगे नहीं बढ़ सके और पुलिस ने उन्हें रायसीना रोड पर ही रोक दिया।
संगठन के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर वोट चोरी की साजिश हो रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उनका कहना था कि प्रदर्शन से उठी आवाज केवल एक संगठन की नहीं, बल्कि हर युवा, दलित, अल्पसंख्यक की है। चुनाव आयोग और भाजपा को जवाब देना पड़ेगा।

Comment List