''भारत को पाकिस्तान बनाने की तैयारी'' भाजपा नेता नवनीत राणा ने की अनोखी अपील, कहा-' पैदा करें 3-4 बच्चे, ताकि भारत में धर्म...'
नवनीत राणा का विवादित बयान
पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा ने एक बार फिर अपने बयानों से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बता दें कि मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने हिंदुओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए जनसंख्या असंतुलन
महाराष्ट्र। पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा ने एक बार फिर अपने बयानों से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बता दें कि मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने हिंदुओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए जनसंख्या असंतुलन और देश की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। नवनीत राणा ने कहा कि अगर हिन्दुओं को हिंदुस्तान से प्रेम है तो कम से कम 4 बच्चे पैदा करना चाहिए।
हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाने की साजिश
नवनीत राणा ने दावा किया कि कुछ विशेष समुदायों के लोग बड़ी संख्या में बच्चे पैदा कर देश की जनसांख्यिकी (demographics) बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एक कथित मौलाना के बयान का हवाला देते हुए कहा, "कुछ लोग खुलेआम कहते हैं कि उनकी चार पत्नियां और 19 बच्चे हैं। वे 30 बच्चों का लक्ष्य पूरा करना चाहते हैं। उनका इरादा भारत को पाकिस्तान जैसा बनाने का है।" इसके आगे नवनीत राणा ने कहा, यदि ऐसी 'योजनाएं' चल रही हैं, तो हिंदुओं को केवल एक बच्चे पर संतुष्ट नहीं रहना चाहिए।
ठाकरे बंधुओं के गठबंधन पर कटाक्ष
जनसंख्या के मुद्दे के साथ-साथ नवनीत राणा ने महाराष्ट्र की स्थानीय राजनीति पर भी कड़ा प्रहार किया। आगामी मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों में उद्धव ठाकरे (Shiv Sena UBT) और राज ठाकरे (MNS) के संभावित गठबंधन की चर्चाओं को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। राणा ने उद्धव ठाकरे को "असहाय" बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के लिए जमीन पर उतरकर संघर्ष नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि यदि कोई भी दल उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन करता है, तो उसका प्रदर्शन स्थानीय चुनावों में बेहद कमजोर रहेगा।
राजनीतिक प्रतिक्रिया की संभावना
नवनीत राणा के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ने की उम्मीद है। विपक्षी दलों द्वारा इसे ध्रुवीकरण की राजनीति करार दिया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले इस तरह के बयान मतदाताओं को भावनात्मक रूप से प्रभावित करने की एक कोशिश हो सकते हैं।

Comment List